बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के एक प्रमुख पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद वहां भारी बवाल मचा हुआ है। इस घटनाक्रम के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें एक कॉलेज के बाहार कुछ लोग लाठी-डंडों से मारपीट कर रहे हैं और तोड़फोड़ कर रहे हैं हैं। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह बांग्लादेश में मुसलमानों द्वारा हिंदुओं पर अत्याचार की घटना को दर्शा रहा है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- बांग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार भारत और बाकी दुनिया के हिंदुओं के लिए एक आंख खोलने वाली घटना है। बांग्लादेश में अपने भाइयों और बहनों को अकेले मत छोड़ो हिन्दुओं शैख हसीना के सत्ता से बाहर होने के बाद से इस्लामवादियों के क्रोध का सामना कर रहे हैं।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर वीडियो में ‘bdnews24.com’ का लोगो लगा हुआ दिखाई दे रहा है।
इसी आधार पर अलग अलग की-वर्ड से सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें’bdnews24.com’ के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर मिला। हमें मिली वीडियो के टाइटल और डिस्क्रिप्शन के मुताबिक बांग्लादेश के ढाका में शहीद सुहरावर्दी कॉलेज और काबी नजरूल सरकारी कॉलेज के छात्रों के साथ डॉ. महबूबुर रहमान मोल्ला कॉलेज के छात्रों की झड़प हो गई।
इसके अलावा इस वीडियो को Desh TV News नाम के यूट्यूब चैनल पर भी स्ट्रीम किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- महबुबुर रहमान मोल्ला कॉलेज में तोड़फोड़ और लूटपाट।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की जांच करने पर हमें कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें इस घटना को बांग्लादेश मे अलग-अलग कॉलेजों के छात्रों के बीच हुई झड़प से संबंधित बताया गया है। जिये यहां, यहां और यहां पर देखा जा सकता है।
प्रकाशित खबरों के अनुसार 16 नवंबर को डेंगू से पीड़ित 12वीं के छात्र अभिजीत हालदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 18 नवंबर को उसकी मौत हो गई। साथी छात्रों ने आरोप लगाया कि अस्पताल की लापरवाही और गलत इलाज के कारण उसकी मौत हुई। इसके बाद तमाम छात्र सड़कों पर उतर आये और विरोध प्रदर्शन करने लगे। वहीं मेडिकल स्टूडेंट की मौत के विरोध में हो रहा ये प्रदर्शन देखते ही देखते हिंसक हो गया। प्रदर्शनकारियों ने सरकारी शहीद सुहरावर्दी कॉलेज और काबी नजरूल सरकारी कॉलेज में तोड़फोड़ की और आसपास की दुकानों में लूटपाट भी की। प्रदर्शनकारियों ने ढाका नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल पर भी हमला किया। आरोप है कि ये तोड़फोड़ डॉ. महबूबुर रहमान मोल्ला कॉलेज के छात्रों ने की थी।
इसलिए हम कह सकते हैं कि वायरल वीडियो भ्रामक है। जिसके साथ बांग्लादेशी हिंदुओं पर मुसलमानों के अत्याचार का असंबंधित दावा किया गया है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो वीडियो बांग्लादेश में अलग-अलग कॉलेज के छात्रों के बीच हुई आपसी झड़प से संबंधित है। इसका बांग्लादेशी हिंदुओं पर मुस्लिमों के अत्याचार से कोई मतलब नहीं है।
Title:बांग्लादेश में कॉलेज के छात्रों के बीच हुई आपसी झड़प का वीडियो, बांग्लादेशी हिंदुओं पर मुसलमानों के अत्याचार का बताकर वायरल..
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…