Missing Context

दुबई में बस में नमाज़ पढ़ रहे बस ड्राइवर के वीडियो को भारत का बता कर सांप्रदायिकता से जोड़ वायरल किया जा रहा है।

यह वीडियो दुबई का है। इसका भारत और सांप्रदायिकता से कोई संबन्ध नहीं है।

मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा नमाज़ पढ़ने को लेकर एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप देख सकते है कि बस में एक शख्स नमाज़ पढ़ रहा है और उसी दौरान यात्री बस के नीचे खड़े उसकी नमाज़ खत्म होने का इंतज़ार कर रहे है। दावा किया जा रहा है कि भारत में एक मुस्लिम बस ड्राइवर बस में नमाज़ पढ़ रहा है और सारे यात्री धूप में उसका इंतज़ार कर रहे है। बस के दरवाज़े बंद है और उसके नमाज़ पढ़ने के बाद वे दरवाज़े खुलेंगे। 

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, “शांतिधूर्त ड्राइवर A.C बस में नमाज पढ़ रहा हैइसलिए पैसेंजर बाहर धूप में खड़े हैं। थोड़ा इंतजार करो लालची हिंदुओं के साथ हर जगह ऐसा ही होगा, कि अपना कहने के लिए कोई देश भी नहीं होगा।“

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि बस “दुबई” लिखा हुआ है, “105 Mall of Emirates” और “rta” लिखा हुआ है। आप नीचे देख सकते है। 

इसको ध्यान में रखकर हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। वहाँ हमने पाया कि दुबई में 105 नंबर की लोकल बस है जिसका एक स्टॉप मॉल ऑफ इमिरेट्स है। इस बात की जानकारी हमें rta के वेबसाइट पर प्रकाशित की हुई मिली। rta दुबई सरकार के सड़क और परिवहन प्राधिकरण को कहते है। 

आर्काइव लिंक

इससे हमने अनुमान लगाया कि यह बस दुबई की है। जाँच में आगे बढ़ते हुये हमने देखा कि इस वीडियो में एक इमारत पर KitchenPark लिखा हुआ है। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।

फिर हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया और पाया कि KitchenPark संयुक्त अरब अमीरात में मौजूद एक क्लाउड किचन सर्विस है। क्लाउड किचन एक ऐसा व्यावसायिक किचन है जहाँ खाना केवल डिलीवरी या टेकअवे के उद्देश्य से बनता है। वहाँ ग्राहकों को बैठकर खाने की जगह नहीं होती है।

इससे हमने समझा की यह वीडियो भारत का नहीं है। 

जाँच में आगे बढ़ते हुये हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया और वहाँ हमने देखा कि Travel Algorithm नामक चैनल पर हमें 105 नंबर की rta बस का पूरा रूट दिखाया गया है। यूज़र ने भी यही लिखा है कि यह बस दुबई में चलती है।

आर्काइव लिंक

इसके बाद हमने ट्वीटर पर आर.टी.ए के हैंडल की जाँच की। वहाँ हमें 12 जून को उनके द्वारा एक स्पष्टिकरण जारी किया हुआ मिला। उसमें उन्होंने लिखा है कि बस ड्राइवर उस समय नमाज़ पढ़ रहा था जब बस सर्विस का समय खत्म हो चुका था। आर.टी.ए के नियमों और विनियमों के अनुसार, चालक और यात्रियों दोनों को भी निर्धारित यात्रा के समय से पहले या बाद में बस में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है।

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो भारत का नहीं दुबई का है। इस वीडियो के वायरल हो रहे दावे पर दुबई के सड़क और परिवहन प्राधिकरण ने स्पष्टिकरण जारी किया है। जिससे ये साबित होता है कि वीडियो दुबई का है भारत का नहीं। 

Title:दुबई में बस में नमाज़ पढ़ रहे बस ड्राइवर के वीडियो को भारत का बता कर सांप्रदायिकता से जोड़ वायरल किया जा रहा है।

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: Missing Context

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

2 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

3 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

3 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

4 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

5 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

5 days ago