वायरल वीडियो में दिख रहा है युवक, जिसने एक युवती को चाकू से मारा, वह मुस्लिम नहीं बल्की हिंदू है। इसकी पुष्टि हमने सिवनी पुलिस से की है।
हाल ही में मध्य प्रदेश के सिवनी में एक युवक ने एक युवती पर चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया था। जिसके बाद घटना स्थल के आस-पास मौजूद लोगों ने उस युवक को बहुत पीटा व उसे लहूलुहान कर दिया। इस घटना का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। यूज़र इस वीडियो को यह कह कर शेयर कर रहे है कि जिस युवक ने युवती को चाकू मारा वह मुस्लिम है और वह युवती हिंदू है।
वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है, “धन्यवाद शिवनी के शेर। अब्दुल ने हिंदू युवती को चाकू से हमला किया तो हमारे हिंदू भाइयों ने अब्दुल को मार मार कर उसको लाल कर दिया है! मारो जिहादी पिसाच को नंगा करके मजबूत डंडा लो और पेलो जमकर। हिंदू जग रहे है।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस घटना की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें वहाँ 20 जून को एन.एम.एफ न्यूज़ द्वारा प्रसारित एक रिपोर्ट मिली। उसमें वायरल हो रहा वीडियो शेयर किया हुआ है। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि 19 जून को सुबह लगभग 10 बजे एक युवक ने युवती को चाकू मारकर घायल किया। फिर कुछ लोगों ने उसे पकड़ा और उसकी पिटाई की। जिसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया। न्यूज़ रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि उस युवक का नाम सुशिल यादव है। घायल हुई लड़की को उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है। आप इस रिपोर्ट को नीचे देख सकते है।
19 जून को प्रकाशित अमर उजाला की रिपोर्ट में बताया गया है कि पीड़िता रोज की तरह अपने गांव छिंदबर्री से सिवनी जॉब के लिये आयी थी। तभी आरोपी युवक ने उसे रोका और चाकू से उसके गले पर और हाथ पर मारना शुरू कर दिया। इसमें भी यही बताया गया है कि आरोपी का नाम सुशिल यादव है।
आपको बता दें कि इंटरनेट पर मौजूद किसी भी न्यूज़ रिपोर्ट में यह नहीं बताया है कि आरोपी मुस्लिम है।
इस बात की पुष्टि करने के लिये फैक्ट क्रेसेंडो ने सिवनी के पुलीस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि, “यह खबर गलत है कि आरोपी मुस्लिम है। इस मामले में आरोपी और पीड़िता दोनों ही हिंदू है। आरोपी का नाम सुशिल यादव है।“
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इस घटना में जिस शख्स ने लड़की को चाकू मारा वह हिंदू है, मुस्लिम नहीं। इस वीडियो को सांप्रदायिकता से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
Title:मध्य प्रदेश के सिवनी में युवक ने युवती पर चाकू से हमला किया, इस खबर को हिंदू- मुस्लिम से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
Written By: Samiksha KhandelwalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…