Natural Disaster

2024 में ताइवान में आए भूकंप के वीडियो को म्यांमार में आए भूकंप के नाम से शेयर किया जा रहा है|

यह वीडियो अप्रैल 2024 का है और ताइवान के हुआलिएन शहर में भूकंप का है नाकि हाल में म्यांमार में आए भूकंप का। 

28 मार्च, 2025 को म्यांमार के मांडले में 7.7 तीव्रता का घातक भूकंप आया। भूकंप के कुछ ही मिनटों बाद इस क्षेत्र में 6.4 तीव्रता का एक शक्तिशाली आफ्टरशॉक भी आया। थाईलैंड, लाओस और चीन के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे तबाही मची। 

इसी क्रम में, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डैशकैम के रिकॉर्डिंग में एक पुल को भूकंप के कारण अचानक हिलते हुए दिखाया गया है। इस दौरान एक बाइक सवार अपना संतुलन बनाए रखने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई देता है।
यह वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये म्यांमार में अभी आए भूकंप के समय का है। वायरल वीडियो के  कैप्शन में लिखा गया है कि “भूकंप की तीव्रता को इस वीडियो के माध्यम से देखा जा सकता है, #Myanmar #earthquake #bangkok”

फेसबुक पोस्टआर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट लेकर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से की, जिसके परिणाम में हमें यहीं वीडियो फेसबुक पर 22 दिसंबर 2024 को अपलोड किया हुआ मिला। इससे हम स्पष्ट हो गए कि ये वीडियो पुराना है और हाल में म्यांमार में आए भूकंप का नहीं है। वीडियो के कैप्शन के अनुसार ये वीडियो ताइवान का है। 

उपरोक्त जानकारी को ध्यान में रखते हुए हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया जिसके परिणाम से हमें चाइना टाइम्स की वेबसाइट पर इस वीडियो की  तस्वीर के साथ खबर प्रकाशित मिली। खबर  के अनुसार ये वीडियो ताइवान के हुआलिएन शहर में शिलिउगु बुलेवार्ड पर स्थित मेइलुन नदी के ऊपर  पुल का है, जब 26 जून 2024 को हुआलिएन शहर में  मेइलुन नदी के ब्रिज के इलाके में भूकंप आया था| भूकंप के संबंध में हुआलिएन शहर के आधिकारिक सरकारी वेबसाइट पर भी प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया था|

आगे हमने इस ब्रिज को गूगल मैप्स पर ढूँढा जिससे आप नीचे देख सकते है| गूगल मैप्स पर उपलब्ध स्ट्रीट व्यू में आप वायरल वीडियो में दिख रहे ब्रिज को देख सकते है|

इससे हम स्पष्ट हो सकते है कि वायरल वीडियो हाल का नहीं हैं और ना हीं ये वीडियो म्यांमार  का है| स्पष्ट है कि ताइवान के 2024 के वीडियो को गलत तरीके से म्यांमार भूकंप से जोड़ कर फैलाया जा रहा है।

निष्कर्ष- 

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा गलत पाया है| यह वीडियो अप्रैल 2024 का है और इसमें ताइवान के हुआलिएन शहर में भूकंप के कारण हिलते हुए मीलुन नदी के पुल को दिखाया गया है। यह वीडियो म्यांमार में आए हाल के भूकंप का नहीं है।

Title:2024 में ताइवान में आए भूकंप के वीडियो को म्यांमार में आए भूकंप के नाम से शेयर किया जा रहा है|

Written By: Drabanti Ghosh

Result: False

Recent Posts

पाकिस्तान में प्रशिक्षण लड़ाकू विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…

वायरल वीडियो अप्रैल का है, जब पाकिस्तान के पंजाब में पाकिस्तान एयर फोर्स का एक…

1 hour ago

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले में मारे जाने का फर्जी दावा वायरल…

इस वीडियो के सहारे ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले…

8 hours ago

वायरल वीडियो 25 मार्च 2025 से ऑनलाइन पर मौजूद है, ऑपरेशन सिंदूर संबंध नहीं ….

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

8 hours ago

पाकिस्तानी एंकर का भावुक हो कर रोने वाला वीडियो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का नहीं, पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल….

वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…

23 hours ago

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की ये पहली तस्वीर नहीं है, तस्वीर 2016 की है…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

23 hours ago