Coronavirus

टाइल फैक्टरी में सामान्य बीमार मजदूरों के इलाज के वीडियो को महाराष्ट्र में करोना की भयावह स्थिति का बता वायरल किया जा रहा है।

भारत में कोरोना की दूसरी लहर व नये स्ट्रेन के चलते महाराष्ट्र व कई अन्य राज्यों में काफी बड़ी संख्या में कोरोना से संक्रमित लोग नित्य पाये जा रहे है। महाराष्ट्र इस समय कोरोना की सबसे भयंकर मार झेल रहा है और ऐसे में इंटरनेट पर कोरोना संक्रमितों को लेकर कई गलत व भ्रामक वीडियो महाराष्ट्र से जोड़कर गलत दावे के साथ फैलाये जा रहे है। फैक्ट क्रेसेंडो ने ऐसे कई वीडियो का पूर्व में भी अनुसंधान कर उनकी प्रमाणिता अपने पाठकों तक पहुंचाई है। वर्तमान में ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि महाराष्ट्र के अकोला में कोरोना से संक्रमित मरीज़ ज़मीन पर पड़े हैं। इस वीडियो में आप कुछ लोगों को ज़मीन पर लेटे हुए देख सकते है।

वायरल हो रहे पोस्ट के शीर्षक में लिखा है,

महाराष्ट्र में कोरोना की भयावहता। अकोला, महाराष्ट्र, भारत।“

फेसबुक | आर्काइव लिंक

इस वीडियो को इंटरनेट पर काफी तेज़ी से साझा किया जा रहा है।

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रहा वीडियो गुजरात के मोरबी का है। वीडियो में दिख रहे लोग कोरोना से संक्रमित नहीं है व इस वीडियो का महाराष्ट्र के अकोला से कोई संबद्ध नहीं है।

जाँच की शुरुवात फैक्ट क्रेसेंडो ने अकोला के जिला अधिकारी जितेंद्र.एस.पपलकर से संपर्क कर के की व उनसे जानने की कोशिश की कि क्या वायरल हो रहा वीडियो महाराष्ट्र के अकोला से है। उन्होंने इस दावे को गलत बताते हुए कहा कि, “वायरल हो रहा दावा सरासर गलत है। यह वीडियो अकोला का बिलकुल भी नहीं है।

इससे यह तो स्पष्ट हो गया कि यह वीडियो महाराष्ट्र के अकोला का नहीं है, इसके पश्चात हमने इस वीडियो के उद्गम के बारे में जानने की कोशिश व जाँच कर ये पता लगाने से की कि क्या वास्तव में ये वीडियो करोना संक्रमितों से संदर्भित है…

हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च के ज़रिये वायरल हो रहे वीडियो की जाँच की, हमें टाइम्स ऑफ इंडिया का एक समाचार लेख मिला जिसमें वीडियो में दिख रहे दृश्य की तस्वीर प्रकाशित की गयी है। समाचार लेख के मुताबिक यह वीडियो गुजरात के मोरबी का है, जहाँ कैप्सन टाइल्स नामक एक सिरेमिक फैक्टरी में उनके कुछ बीमार मजदूरों का इलाज फैक्टरी में ही किया गया था क्योंकि शहर के अस्पतालों में जगह नहीं थीं व चूँकि ये कोविड के मरीज़ नहीं थे, इस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया था।

यह समाचार लेख इस वर्ष 3 अप्रैल को प्रकाशित किया गया था।

आर्काइव लिंक

तत्पश्चात हमने यूट्यूब पर अधिक कीवर्ड सर्च किया तो हमें झी 24 कलक के आधिकारिक चैनल पर वायरल हो रहा यही वीडियो प्रसारित किया हुआ मिला। वीडियो के शीर्षक में लिखा है, :मोरबी- अस्पताल में जगह की कमी के कारण लीफ शेड के अंतर्गत रोगियों का उपचार|” यह वीडियो इस वर्ष 2 अप्रैल को प्रसारित किया गया था। इस वीडियो में इस पूरे प्रकरण की रिपोर्ट दिखायी गयी है।

आर्काइव लिंक

इसके पश्चात फैक्ट क्रेसेंडो ने कैप्सन टाइल्स फैक्टरी के मालिक अरुण पटेल से संपर्क किया व उनसे इस वीडियो के संदर्भ में जानकारी ली, उन्होंने हमें बताया कि, “वायरल हो रहा वीडियो मेरे ही फैक्टरी का है। मेरे यहाँ काम कर रहे 6-7 मजदूरों की तबीयत खराब हो गयी थी तो मैंने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिए डॉक्टर से बात की थी, हमने उन मजदूरों का कोविड टेस्ट भी कराया था परंतु टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने की वजह से डॉक्टर ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करने से इनकार कर दिया व उनका इलाज फैक्टरी पर ही करने की सलाह दी। इसके बाद मैंने इलाज फैक्टरी में करवाया और इलाज करने के लिए एक डॉक्टर भी था। यह कुछ दस दिन पहले की बात है। उन सभी को मौसमी बुखार था और अब वे बिलकुल ठीक है व काम भी कर रहे हैं। 

इसके बाद उपरोक्त सबूतों की पुष्टि करने हेतु फैक्ट क्रेसेंडो ने मोरबी के जिला स्वास्थ्य अधिकारी जे.एम कटिरा से बात की, जिन्होंने हमें बताया, “कैप्सन सिरेमिक कंपनी का वीडियो, जो कि वायरल हुआ था उमसे सभी लोगों को वायरल संक्रमण के कारण बुखार और सर्दी होने की वजह से अस्पताल जाने को कहा गया था वे जब अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल में जगह की कमी के कारण और कोरोना से संक्रमित होने से बचाने के लिए, कारखाने के मालिक ने डॉक्टरों के निर्देश के अनुसार उन्हें अपने कारखाने की शेड में ही इलाज कराया था। वर्तमान में ये सभी लोग स्वस्थ हैं। कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी पूरी तरह से झूठी है।”

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि उपरोक्त दावा गलत है| वायरल हो रहा वीडियो गुजरात के मोरबी का है। वीडियो में दिख रहे लोग कोरोना से संक्रमित नहीं है व इस वीडियो का महाराष्ट्र के अकोला से कोई संबद्ध नहीं है।

फैक्ट क्रेसेंडो द्वारा किये गये अन्य फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें :

१. अमूल आइसक्रीम में सूअर की चर्बी इस्तेमाल होने के दावे फर्जी हैं |

२. 2016 में केलिफोर्निया के टर्लोक सीटी के एक गुरुद्वारे में हुई झडप को कनाडा व भारत से जोड़ वायरल किया जा रहा है।

३. क्या राकेश टिकैत पर गाजीपुर में लगे टेन्टों के किराये का भुगतान न करने पर उत्तरप्रदेश में एफ.आई.आर दर्ज की गई? जानिये सच…

Title:टाइल फैक्टरी में सामान्य बीमार मजदूरों के इलाज के वीडियो को महाराष्ट्र में करोना की भयावह स्थिति का बता वायरल किया जा रहा है।

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

4 hours ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

1 day ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

1 day ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

2 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

3 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

3 days ago