मेक्सिको के एक वीडियो को ईमरान समर्थकों द्वारा फौज के खिलाफ प्रदर्शन का बता वायरल किया गया है।

False International

संकटकालीन पाकिस्तान में गृह युद्ध को दर्शाता ये वीडियो वास्तविकता में मेक्सिको से है इस वीडियो का ईमरान खान या उनके समर्थकों से कोई सम्बन्ध नहीं है।

अकसर सोशल मंचों पर किसी राष्ट्र के संकट को लेकर कई असंबंधित वीडियो व दावे वायरल किये जाते रहें हैं, ये वीडियो सोशल मंचों पर काफी वायरल होतें हैं व लोगों में भ्रामक सन्देश व धारणा का निर्माण करतें हैं, ऐसा ही एक वीडियो ईन दिनों काफी वायरल होता दिख रहा है जिसमे हम लाखों की तादाद में लोगों को विरोध करते देख सकतें हैं, वीडियो के साथ निम्मलिखित दावा किया जा रहा है- 

‘’अब होगा गृह युद्ध जिहादी देश मेंइस्लामाबाद में इमरान खान के सपोर्ट वालों की भीड़ की ताजा वीडियो देखो पाकिस्तान की फौज के खिलाफ ऐसा माहौल पहले कभी नही बना।

आपस में ही लड़ मरेंगे ये जिहादी। जय सनातन’’

फेसबुक पोस्टआर्काइव लिंक 

अनुसन्धान से पता चलता है की…

वीडियो के अनुसन्धान की शुरुवात हमने इस वीडियो को छोटे छोटे कीफ्रेम्स में काटकर गूगल पर रिवर्स इमेज करने व कीवर्ड्स के ज़रिये गूगल पर यह जानने की कोशिश से की कि क्या वास्तव में ये वीडियो पाकिस्थान से है या नहीं। इस अनुसन्धान के परिणामों में हमें वॉल स्ट्रीट जर्नल का ट्वीट मिला जिससे ये पता चला की वीडियो पाकिस्तान का नहीं बल्कि मेक्सिको से है।

ट्वीट के मुताबिक़ मेक्सिको में ‘’देश की स्वतंत्र चुनाव एजेंसी के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर के ओवरहाल के खिलाफ लाखों मेक्सिकोवासियों नेयह कहते हुए रैली निकालीकि वह अगले साल के राष्ट्रपति चुनाव को व्यवस्थित करने की क्षमता को अपंग कर देंगे’’

आर्काइव लिंक 

वीडियो की अग्रिम पड़ताल में हमें बीबीसी की एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली जिसे27 फरवरी 2023 को प्रकाशित किया गया था, इस रिपोर्ट के मुताबिक़ मेक्सिको सिटी में चुनावी सुधार के खिलाफहजारों की भीड़ ने विरोध प्रदर्शन किया जिसके चलते केंद्रीय ज़ोकलो स्क्वायर और आसपास की सड़कों भर गई थीं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि चुनावी अधिकारियों को कमजोर करने के सरकार के प्रयासों के खिलाफ मेक्सिको के कई शहरों में विरोध रैली की गई है।सबसे बड़ी रैली मेक्सिको सिटी में थी, जहां आयोजकों के अनुसार 500,000 लोगों ने शहर के मुख्य प्लाजा पर मार्च किया था। 

मेक्सिको में चुनाव में सुधार प्रणाली को लेकर किये गए इस प्रदर्शन में बारे वाशिंगटन पोस्ट, द न्यूयॉर्क टाइम्स, रॉयटर्स ने भी रिपोर्ट किया था, इस विरोध प्रदर्शन को द टाइम्स एंड द संडे टाइम्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी पाया गया है।  

हमारे द्वारा मेक्सिको में हुए इस प्रदर्शन को ट्विटर पर सर्च करने पर हमें उपरोक्त वायरल वीडियो यांनिस एस्ट्राडा द्वारा अपलोड किया हुआ मिला। 

उपरोक्त तुलनात्मक विश्लेषण वीडियो व वायरल वीडियो में दिख रही “BIZZARRO” नामक दुकान का स्क्रीनग्रैब व गूगल ३६० स्ट्रीट व्यू की तुलनात्मक तस्वीर से यह स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि वायरल वीडियो और अपलोड किये गए वीडियो एक ही हैं, जिससे ये स्पष्ट होता है कि मूल वीडियो मेक्सिको से है जिसे 27 फरवरी 2023 को अपलोड किया गया था।

निष्कर्ष-

तथ्यों की जाँच के  पश्चात हमने वायरल वीडियो के साथ किये गये दावे को गलत पाया है। उपरोक्त अनुसन्धान से ये स्पष्ट होता है कि वायरल हो रहा वीडियो पाकिस्तान से नहीं अपितु मेक्सिको से है जहाँ मेक्सिको शहर में लगभग ५००००० लोगों द्वारा प्रदर्शन किया था इस वीडियो का ईमरान खान, ईमरान समर्थकों या पाकिस्तान से कोई सम्बन्ध नहीं है।

Avatar

Title:मेक्सिको के एक वीडियो को ईमरान समर्थकों द्वारा फौज के खिलाफ प्रदर्शन का बता वायरल किया गया है।

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: False