क्रिसमस के मौके पर पंजाब के शहरों में ईसा मसीह के बारे में प्रचार करने के दावे से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में लोगों को सफेद कपड़े में दिखाया गया है जो ईसा मसीह को लेकर रैली कर रहे हैं। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह पंजाब का वीडियो है। जहां पर क्रिसमस के मौके पर लोगों ने ईसा मसीह के बारे में बताया।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- Drama progressing in Punjab AAP हैं तो मुमकिन है।
अनुसंधान सेपता चलता है कि….
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो की खबर हमें डेली एक्सेलसियर की एक रिपोर्ट में मिली। यहां पर खबर में वायरल वीडियो की स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया गया है। 28 मार्च 2024 को प्रकाशित खबर के अनुसार ये जम्मू में गुड फ्राइडे और ईस्टर से पहले जम्मू और कश्मीर ज्वाइंट चर्च फेलोशिप द्वारा आयोजित जुलूस का है।
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट बोल्ड न्यूज ऑनलाइन नामक एक वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 28 मार्च 2024 को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, ईसा मसीह को श्रद्धांजलि देते हुए जम्मू और कश्मीर संयुक्त चर्च फेलोशिप ने गुड फ्राइडे और ईस्टर डे के मौके पर ईसा मसीह पर हुए अत्याचार की घटना से जुड़ी धार्मिक यात्रा निकाली थी।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने आगे की जांच की । जिसके बाद हमें take one digitalnetwork द्वारा 27 मार्च 2024 को पोस्ट किया गया एक फेसबुक पोस्ट मिला। इसमें वायरल क्लिप में दिखाए गए लोगों के साथ-साथ जुलूस में भाग लेने वालों के इंटरव्यू भी शामिल थे। रिपोर्टर के अनुसार यह एक वार्षिक परंपरा है।
इसके अलावा वायरल वीडियो का लंबा वर्जन हमें न्यू न्यूज जेके के यूट्यूब चैनल पर मिला। यहां पर भी वीडियो को लेकर यही जानकारी दी गई है कि जम्मू और कश्मीर संयुक्त चर्च फेलोशिप ने गुड फ्राइडे और ईस्टर डे के मौके पर इस धार्मिक यात्रा को निकाला था।
गुड फ्राइडे और ईस्टर से पहले जम्मू में जुलूस के ऐसे दृश्य कई अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में भी दिखाए गए। जिसे यहां, यहां और यहां पर देखा जा सकता है।
जांच में अधिक स्पष्टीकरण के लिए हमने गूगल मैप्स पर जम्मू में वायरल क्लिप में दिख रही सटीक स्थानों को सर्च किया। वीडियो में एक जगह पर दुकान का नाम गुलाम रसूल एंड सन्स लिखा हुआ है। इसके बारे में गूगल पर सर्च करने पर हमने पाया कि यह जम्मू में स्थित है और इसके पास ही में एक क्रिश्चियन कॉलोनी भी है। निम्न में विश्लेषण देखें।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, यह वीडियो पंजाब का नहीं, बल्कि जम्मू-कश्मीर का है। वीडियो मार्च का है जब गुड फ्राइडे और ईस्टर डे के मौके पर जम्मू और कश्मीर संयुक्त चर्च फ़ेलोशिप ने ईसा मसीह पर हुए अत्याचार की घटना को दिखाती धार्मिक यात्रा निकाली गई थी।
Title:जम्मू में ईस्टर के मौके ईसाईयों द्वारा निकाले गए धार्मिक यात्रा का वीडियो पंजाब में क्रिसमस से जोड़ कर वायरल…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…