Communal

बांग्लादेश में हुए विवाद का वीडियो कोलकाता में काली मंदिर के बाहर मुस्लिम भीड़ द्वारा किए गये प्रदर्शन के रूप में वायरल

फैक्ट क्रेसेंडो ने पाया कि वायरल वीडियो बांग्लादेश के फेनी शहर से है जहाँ हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच विवाद हुआ था|

सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में हम मुस्लिम समुदाय के लोगों को नारेबाज़ी करते हुए देख सकते है | इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो कोलकाता से है जहाँ काली मठ मंदिर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पूजा रोकने के लिए विरोध प्रदर्शन किया | इस वीडियो के माध्यम से आगे दावा किया जा रहा है कि यह लोग मंदिरों को बंद करने की भी मांग कर रहे है |

पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि कोलकाता में काली मठ मंदिर में पूजा रोकने के लिए चिल्लाते हुए हजारों की तादाद मुस्लिम, यह वही मठ है जहां श्री रामकृष्ण परमहंस जी द्वारा की जाती थी पूजा । अब ये मंदिरों को बंद कराने की मांग कर रहे हैं। यह हमारे अपने देश में क्या हो रहा है? हम कहाँ है? भारत के लोग अपनी लंबी नींद से जल्द ही जागें और देखें कि हमारे आसपास क्या हो रहा है।”

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

यह वीडियो फेसबुक पर काफी तेजी से साझा किया जा रहा है |

यह वीडियो ट्विटर पर भी फ़ैल रहा है |

अनुसंधान से पता चलता है कि….

वायरल वीडियो में हम लोगों को बांग्लादेश में बोली जाने वाली बांग्ला भाषा में बात करते हुए सुन सकते है | इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने गूगल पर के कीवर्ड सर्च किया जिसके परिणाम से हमें वायरल वीडियो से मिलते जुलते दृश्यों वाले एक यूट्यूब वीडियो मिला | बांग्ला टीवी नामक एक आधिकारिक यूट्यूब चैनल द्वारा प्रसारित वीडियो को १६ अक्टूबर २०२१ को अपलोड किया गया है | इस वीडियो को रात में रिकॉर्ड किया गया है परंतु हम वायरल वीडियो में दिख रहे बैकग्राउंड को देख सकते है | इस वीडियो के साथ दिए गये जानकारी के अनुसार यह वीडियो बांग्लादेश के फेनी शहर से है जहाँ हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच विवाद हुआ था |

https://youtu.be/ooPJ8FlUMII
आगे हमने यूट्यूब में बांग्ला भाषा में एक कीवर्ड सर्च किया जिसके परिणाम से हमें वायरल वीडयो का लंबा वर्जन जज़ाकल्लाह मीडिया के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध मिला | इस वीडियो के शीर्षक के अनुसार बांग्लादेश के फेनी शहर में नामाज्के बाद मुस्लिम और हिन्दुओं के बीच भर्की विवाद जिसको रोकने के लिए पुलिस को बीच में आना पड़ा |

नीचे आप वायरल वीडियो और यूट्यूब वीडियो के बीच की समानता देख सकते है |

हमें इस मामले से संबंधित कई बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट मिले जिसमें इस पुरे घटना का विवरण दिया गया है | रिपोर्ट के अनुसार यह घटना फेनी शहर में बोरो मस्जिद के सामने हुई है | हाल ही में बांग्लादेश में मंदिरों में हुए हिंसा के बाद जिले के पूजा उत्सव कौंसिल के सदस्यों ने मिलकर ट्रंक रोड में मौजूद काली मंदिर के बाहर ह्युमन चैन बनाया था | इसी बीच बोरो मस्जिद में नमाज़ पढके लौट रहे मुस्लिम लोग और इस कौंसिल के लोगों के बीच विवाद शुरू हो गया | इस घटना के चलते १५ लोग घायल हुए थे | इस विवाद को रोकने के लिए पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज किया था | कुछ रिपोर्ट के अनुसार इस विवाद में पुलिस अफसर भी घायल हुए थे |

आगे हमने बांग्लादेश के फेनी शहर में स्थित बोरो मस्जिद को गूगल मैप्स पर ढूँढा | आप नीचे बांग्लादेश के फेनी में बोरो मस्जिद और वायरल वीडियो में दिख रहे मस्जिद के बीच की तुलना देख सकते है |

निष्कर्ष:-

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट के माध्यम से किए गये  दावे को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो कोलकाता से नहीं बल्कि बांग्लादेश से है | यह वीडियो फेनी शहर में काली मंदिर के बाहर हिन्दू और मुस्लिम भीड़ के बीच हुए विवाद का है | इस वीडियो का भारत और पश्चिम बंगाल से कोई संबंध नहीं | 

Title:बांग्लादेश में हुए विवाद का वीडियो कोलकाता में काली मंदिर के बाहर मुस्लिम भीड़ द्वारा किए गये प्रदर्शन के रूप में वायरल

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

18 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

18 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago