वीडियो में योगा कर रहे योगी आचार्य संतोष त्रिवेदी है। इसका प्रधानमंत्री मोदी से कोई संबन्ध नहीं है।
एक योगी का वीडियो इंटरनेट पर काफी तेज़ी से साझा किया जा रहा है। आप देख सकते है कि वे केदरानाथ मंदिर में योगा कर रहे है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि योगा कर रहे शख्स 26 वर्षीय नरेंद्र मोदी है।
इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि “पुराना वीडियो- नरेंद्र मोदी की उम्र 26 साल”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की जाँच करने के लिये हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया, हमें यही वीडियो 22 जून 2021 को एक चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि इसमें योगा कर रहे योगी आचार्य संतोष त्रिवेदी है। वे केदारनाथ मंदिर में योगा कह रहे है।
इस जानकारी को ध्यान में रखते हुये हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। हमें 21 जून 2021 को ई.टी.वी भारत के वेबसाइट पर यही वीडियो प्रसारित किया हुआ है। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।
केदारनाथ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने हाथों के बल से मंदिर की परिक्रमा की। उस दौरान देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ तीर्थ पुरोहित समाज लगभग एक सप्ताह से केदारनाथ मंदिर में शीर्षासन आंदोलन कर रहे थे। आंदोलन कर वे सरकार से देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग कर रहे थे।
हमने इस दावे के बारे में गूगल पर कीवर्ड सर्च किया, परंतु हमें ऐसी कोई भी विश्वासनीय रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें ये बताया गया हो कि इस वीडियो में योगा कर रहे योगी 26 वर्षीय नरेंद्र मोदी है।
निष्कर्ष–
तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इसमें दिख रहे शख्स आचार्य संतोष त्रिवेदी है, 26 वर्ष के नरेंद्र मोदी नहीं।
Title:केदारनाथ मंदिर में योगा कर रहा यह व्यक्ती 26 वर्षीय नरेंद्र मोदी नहीं, बल्कि संतोष त्रिवेदी है।
Written By: Drabanti GhoshResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…