५ सितम्बर २०१९ को “Nitin Sharma” नामक एक फेसबुक यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया गया था, जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “बटाला में हुए विस्फोट का वीडियो” | इस वीडियो को सोशल मीडिया मंचों पर काफी तेजी से साझा किया जा रहा है जिसके माध्यम से यह दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो ४ सितम्बर को पंजाब के गुरदासपुर जिले में बटाला की आवासीय कॉलोनी में हुए विस्फोट को दर्शाता है | फैक्ट चेक किये जाने तक यह पोस्ट २०० से ज्यादा प्रतिक्रियाएं प्राप्त कर चुकी थी |
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुआत हमने इस वीडियो को इन्विड टूल का इस्तेमाल करते हुए छोटे कीफ्रेम्स में तोडा व गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया, परिणाम से हमें ८ मार्च २०१४ को BBC द्वारा प्रकाशित खबर मिली | खबर के शीर्षक में लिखा गया है कि “सीरिया संघर्ष: विशाल विस्फोट में “अलेप्पो होटल” नष्ट | इस खबर के साथ वायरल वीडियो भी संग्लित किया गया है | खबर के अनुसार सीरिया के उत्तरी शहर अलेप्पो में एक बडे विस्फोट में एक होटल और कई अन्य इमारते नष्ट हो गई है | इस खबर में यह भी कहा गया है कि यह वीडियो इस्लामिक फ्रंट द्वारा प्रसारित किया गया है, जिस वजह से वीडियो के ऊपर उनका Logo भी देखा जा सकता है |
इस वीडियो को ध्यान से देखने के बाद हमें पता चलता है कि यह वीडियो ‘टेलीग्राफ यूके’ द्वारा प्रसारित किया गया है | इसके पश्चात हमने यू-ट्यूब पर “टेलीग्राफ सीरिया अलेप्पो होटल” जैसे कीवर्ड्स के माध्यम से इस वीडियो को ढूँढा, परिणाम में हमें ८ मार्च २०१४ को टेलीग्राफ द्वारा अपलोड यह वीडियो मिला | वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “सीरिया: अलेप्पो कार्लटन होटल बम विस्फोट के फुटेज जारी |” वीडियो के विवरण में लिखा गया है कि अलेप्पो होटल और कई अन्य इमारतों में हुआ बड़ा विस्फोट |
रयुटर्स ने भी इस खबर को प्रकाशित किया है |
इसके पश्चात हमने ४ सितम्बर २०१९ को बटाला में हुए विस्फोट के बारें में जानकारी प्राप्त की | गूगल सर्च के परिणाम से हमें ४ सितम्बर २०१९ को टाइम्स ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रकाशित खबर मिली, जिसके अनुसार पंजाब के गुरदासपुर जिले में बटाला नामक एक आवासीय कॉलनी में बुधवार को एक दो मंजिली पटाखा फैक्ट्री में एक बड़ा विस्फोट हुआ, जिसमें २३ लोगों की मौत हो गई और ३० से अधिक लोग घायल हो गए | सात घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है |
बटाला में हुए विस्फोट का वीडियो आप ‘इकोनोमिक टाइम्स’ द्वारा प्रसारित वीडियो में भी देख सकते है |
निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | यह वीडियो २०१४ को सीरिया के अलेप्पो शहर में हुए विस्फोट का है | इस वीडियो का बटाला में हुए विस्फोट का कोई संबंध नही |
Title:सीरिया के अलेप्पो शहर में हुए विस्फोट का वीडियो बटाला के विस्फोट के नाम से फैलाया जा रहा है |
Fact Check By: Aavya RayResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…