Political

राहुल गांधी ने देवी की आरती करने से इनकार नहीं किया; अधुरा वीडियो वायरल

यह वीडियो अधूरा है। मूल वीडियो में आप राहुल गांधी को आरती करते हुये देख सकते है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप देख सकते है कि माता की आरती में खड़े है। दावा किया जा रहा है कि जब उन्हें आरती करने के लिये कहा गया तो उन्होंने इनकार कर दिया। इंटरनेट पर इस वीडियो को शेयर कर यूज़र्स राहुल गांधी पर तंज कस रहे है।

वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है,“जनौधरी राहुल गांधी आरती करने से मना करते हुए।“

फेसबुक

आर्काइव लिंक


Read Also: क्या श्रृंगेरी पीठ के शंकराचार्य ने राहुल गांधी को आशीर्वाद देने से इनकार कर दिया?


अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिये हमने इसको इनवीड वी- वैरिफाई टूल के माध्यम से इसको छोटे कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें इसी समारोह का एक वीडियो 27 सितंबर 2017 को With RG नामक एक फेसबुक पेज पर शेयर किया हुआ मिला। 

उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह वीडियो गुजरात के राजकोट के एक गरबा पंडाल का है। इसमें आप देख सकते है कि राहुल गांधी आरती कर रहे है।

फेसबुक

इसमें आप देख सकते है कि पहले राहुल गांधी ने आरती की फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फिर उनके साथ मौजूद शख्स ने आरती की। वायरल वीडियो में राहुल गांधी और अशोक गहलोत की आरती वाला भाग हटा दिया गया है। इससे हम समझ गये कि वायरल दावा गलत है।

हमें यह वीडियो शंखनाथ न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर भी 27 सितंबर 2017 को प्रसारित किया हुआ मिला। आप नीचे देख सकते है।

आर्काइव लिंक

इसमें भी वही दिखाया गया है कि राहुल गांधी ने पहले आरती की फिर वहाँ मौजूद लोगों ने की। 

आप नीचे दिये गये तुलनात्मक वीडियो में वायरल वीडियो और मूल वीडियो में अंतर देख सकते है।


Read Also: क्या चिंतन शिविर के पहले राहुल गांधी ने पूछां शिविर में “क्या बोलना है?”


निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इसमें पूरी घटना नहीं बतायी गयी है। राहुल गांधी ने पहले ही आरती की थी।

Title:राहुल गांधी ने देवी की आरती करने से इनकार नहीं किया; अधुरा वीडियो वायरल

Fact Check By: Samiksha Khandelwal

Result: Missing Context

Recent Posts

इटली में आई बाढ़ का वीडियो उत्तराखंड के गुप्तकाशी में बाढ़ के दावे से वायरल…

बाढ़ का यह वीडियो उत्तराखंड के गुप्तकाशी का नहीं है। यह जुलाई महीने में आई…

1 hour ago

भारतीय संसद में पाकिस्तानी समर्थकों वाला बिलावल भुट्टो का एडिटेड व फेक वीडियो वायरल…

बिलावल भुट्टो ने पाकिस्तान की संसद में यह नहीं कहा कि "हमारे लोग भारत की…

2 days ago

भाजपा विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मारने का 2024 का वीडियो हालिया मामला बता कर वायरल…

6 अगस्त 2025 को उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और अपनी जनता पार्टी के…

2 days ago

पत्नी के साथ मारपीट करते मुस्लिम शख्स का वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल…

सोशल मीडिया पर एक महिला पर अत्याचार करते शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो…

2 days ago

कोर्टरूम में रील बनाते एक शख्स कोई जज नहीं  बल्कि एक एक्टर हैं…

कोर्टरूम में रील बनाते एक  जज का वीडियो  सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल…

2 days ago