वायरल पोस्ट में दिखाये गये वीडियो में दो अलग- अलग वीडियो है। जिसको जोड़कर गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप प्रधानमंत्री मोदी को इंटरव्यू देते हुये देख सकते है। इस वीडियो में इंटरव्यूवर प्रधानमंत्री मोदी से कहता है, “कुर्सी है तुम्हारा ये जनाजा तो नहीं। कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते।“ इंटरनेट पर यूज़र्स इसको प्रधानमंत्री का मज़ाक उड़ाते हुये शेयर कर रहे है। और वे कह रहे है कि वीडियो में दिख रहे इंटरव्यूवर ने प्रधानमंत्री मोदी की बेइज्जती की है।
वायरल हो रहे पोस्ट को आप नीचे देख सकते है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की जाँच हमने इनवीड-वी वैरिफाई टूल के माध्यम से इसको छोटे कीफ्रेम्स में काटकर की। हमें 8 जून को कुमार श्याम नामक एक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया हुआ मिला। उसमें आप वायरल वीडियो में दिख रहे इंटरव्यूवर को देख सकते है। आप उन्हें कहते हुये सुन सकते है कि जो वीडियो वायरल हो रहा है वह उन्होंने मज़ाक के तौर पर डिजिटली एडिट कर बनाया था। उसको सोशल मीडिया पर यूज़र्स गलत दावे के साथ वायरल कर रहे है।
इससे हमें समझ गया कि यह वीडियो एडिट किया हुआ है। फिर हमने प्रधानमंत्री मोदी के इंटरव्यू का मूल वीडियो खोजने की कोशिश की। वायरल वीडियो में हमने “भारत की बात” लिखा हुआ देखा। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।

इसको ध्यान में रखकर हमने कीवर्ड सर्च किया। हमें प्रधानमंत्री मोदी के इस इंटरव्यू का मूल वीडियो 20 अप्रैल 2018 को पी.आई.बी भारत के आधिकारिक चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि लंदन के वेस्टमिंस्टर में “भारत की बात, सबके साथ” कार्यक्रम में वहाँ मौजूद भारतीय समुदाय से बातचीत करने गये थे। और यह वीडियो उसी कार्यक्रम का है। इसमें आप वायरल वीडियो को 17.06 मिनट से आगे तक देख सकते है।
इससे हम कह सकते है कि दो अलग वीडियो को जोड़कर वायरल वीडियो शेयर किया जा रहा है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इस पोस्ट में दो अलग वीडियो को जोड़कर वायरल किया जा रहा है।

Title:दो अलग- अलग वीडियो को जोड़कर बनाये गये प्रधानमंत्री के वीडियो गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
Written By: Samiksha KhandelwalResult: Altered
