सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र के ठाकरे गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के कैफे पर पुलिस ने छापा मारा, और वहां से गुप्त कमरे में छिपी महिलाएं मिलीं। वहीं पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है…
“उद्धव ठाकरे का बिगडा हुआ बेटे आदित्य ठाकरे का … अंधेरी के केफे बियर बार शोप के भूगर्भ में … पुलिस छापे मे मुंबई का सबसे बड़ा शर्मनाक सेक्स रेकेट का भांडा फोड”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने वायरल दावे की जांच के लिए ख़बरों को ढूंढना शुरू किया,जिससे वायरल दावे की पुष्टि हो। क्यूंकि अगर ऐसी कोई घटना हुई होती, तो यह बड़ी खबर होती। लेकिन आदित्य ठाकरे के कैफे पर छापेमारी की कोई खबर किसी भी आधिकारिक मीडिया में नहीं मिली।
फिर हमने वायरल वीडियो के फ्रेम्स लेकर उन्हें रिवर्स इमेज सर्च किया। इससे इतना तो पता चला कि यह वीडियो तीन साल पुराना है।
नेशन टुडे नाम के फेसबुक पेज ने यह वीडियो 14 दिसंबर 2021 को शेयर किया था। जिसके साथ कैप्शन में लिखा था की “मुंबई के अंधेरी वेस्ट में दीपा डांस बार पर छापा मारा गया। वहां से 17 बार डांसर्स और 22 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया।”
इंडिया टुडे की 13 दिसंबर 2021 की खबर के मुताबिक, कोरोना काल में मुंबई पुलिस ने अंधेरी के दीपा बार पर छापेमारी की थी, वहां गुप्त कमरे में छिपी 17 महिलाओं को बचाया गया और 20 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई।
आदित्य ठाकरे की प्रॉपर्टी की जांच
इसके बाद आदित्य ठाकरे की संपत्तियों की जांच के लिए उनके चुनावी हलफनामे को देखा गया।
आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के वरली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। हलफनामे के मुताबिक, अंधेरी में उनकी कोई व्यावसायिक संपत्ति नहीं है।
ठाकरे गुट की प्रतिक्रिया
वायरल वीडियो के मामले में पूर्व सांसद विनायक राउत ने साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि आदित्य ठाकरे को बदनाम करने के लिए यह वीडियो झूठे दावों के साथ फैलाया जा रहा है।
आदित्य ठाकरे ने भी मीडिया से कहा, “इस वीडियो का मुझसे कोई संबंध नहीं है। मेरी छवि खराब करने के लिए इसे झूठे दावों के साथ वायरल किया गया है। मैं साइबर क्राइम में इसके खिलाफ शिकायत करूंगा।”
निष्कर्ष
तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो का आदित्य ठाकरे से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो 2021 में मुंबई पुलिस द्वारा दीपा बार पर छापेमारी का है। झूठे दावों के साथ यह वीडियो वायरल किया जा रहा है।
Title:आदित्य ठाकरे के कैफे पर कार्रवाई के नाम पर वायरल हुआ असंबंधित वीडियो
Fact Check By: Sagar RawateResult: False
CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…
सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…
खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…
दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…
धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…