7 अक्टूबर को उग्रवादी संगठन हमास ने इजराइल पर हमला किया और गाजा पट्टी से 5,000 रॉकेट दागे। मरने वालों की संख्या 1,700 तक पहुंच गई है, जबकि कम से कम 2,700 घायल हुए हैं। इस बीच, पूरे शहर में आग की आतिशबाजी दिखाने वाला एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि ये कोई दिवाली का वीडियो नहीं है बल्कि इजरायली सेना ने गाजा में जवाबी हवाई हमले किए हैं।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- बिल्कुल सही जवाब..यह दिवाली की आतिशबाजी नहीं है। यह हमास को इजराइल का जवाब है। बहुत अच्छा….महान प्रतिशोध
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वीडियो के कीफ़्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में एक ट्वीट मिला जिसमें उल्लेख किया गया है कि वायरल वीडियो 28 सितंबर को @ramiguerfi41 द्वारा अपलोड किया गया था।
जबकी हमास ने इजराइल पर 7 अक्टूबर, 2023 को हमला किया था।
अधिक सर्च करने पर, हमें कई ट्वीट मिले जिनके मुताबिक वीडियो अल्जीरिया में फिल्माया गया था जहां फुटबॉल प्रशंसकों ने आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया था।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने गूगल पर अलग अलग कीवर्डस से खबर ढूंढने की कोशिश की। परिणाम में हमें 19 जुलाई को अपलोड किए गए सीआर बेलौइज़दाद फुटबॉल क्लब के यूट्यूब चैनल मिला।
जिसमें सीआरबेलोइज़दाद की 61वीं वर्षगांठ और 10वीं अल्जीरियाई चैंपियनशिप का जश्न दिखाया गया था। वीडियो में वैसे ही लाल फ्लेयर्स और पटाखे थे जैसा कि वायरल वीडियो में दिख रहा है।
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि, वायरल वीडियो पुराना है और अल्जीरिया से संबंधित है। इसका इसराइल-हमास के बीच चल रहे युद्ध से कोई लेना-देना नहीं है।
Title:असंबंधित वीडियो को इसराइल-हमास के बीच चल रहे युद्ध से जोड़ कर वायरल किया जा रहा है।
Written By: Saritadevi SamalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…