यह तस्वीर राजस्थान के अजमेर शरीफ में स्थित वज़ू खाना की है। यह ज्ञानवापी मस्जिद की तस्वीर नहीं है।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के संबन्ध में विवाद चल रहा है। इस संबन्ध में इंटरनेट पर कई तस्वीरें और वीडियो गलत दावे के साथ वायरल हो रहे है।
इसी बीच एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है, कहा जा रहा है कि यह ज्ञानवापी मस्जिद की तस्वीर है। वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, “हर खड़ी चीज़ लिंग नही होती और इसी को लिंग समझकर उस जगह को सील किया गया है, और अंधभक्त इसे अपना लिंग समझ कर झूम रहें है। ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे मामले में बड़ा दावा प्रकाश में आया है. वकील विष्णु जैन की ओर से कोर्ट में दाखिल याचिका के मुताबिक, मस्जिद के भीतर वजूखाने के अंदर शिवलिंग मिला है। यही है शिवलिंग।“
Read Also: क्या 217 बैंकों को हैक कर गरीबों में पैसे बांटने वाला शख्स हँसते हँसते फांसी पर चढ़ गया?
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस तस्वीर की जाँच हमने इसको ध्यान से देख कर की। हमें इसमें “alamy” लिखा हुआ दिखा। इसको ध्यान में रखकर हमने और जाँच की तो हमें यही तस्वीर alamy के वेबसाइट पर प्रकाशित की हुई मिली। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह के वज़ू खाना की तस्वीर है। इसके साथ यह भी जानकारी दी गयी है कि यह तस्वीर 7 सितंबर 2016 को खिंची गयी थी।
जाँच के दौरान हमें यह तस्वीर गेट्टी इमेजेज़ के वेबसाइट पर भी प्रकाशित किया हुआ मिला। उसमें भी यही बताया गया है कि यह तस्वीर राजस्थान के अजमेर शरीफ की है। आप नीचे देख सकते है।
Read Also: क्या मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने पर मुस्लिमों ने हिंदुओं को पीटा? जानिए सच…
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। यह तस्वीर उत्तर प्रदेश के ज्ञानवापी मस्जिद की नहीं है। यह राजस्थान के अजमेर शरीफ के वाज़ू खाना की तस्वीर है।
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…