नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर, सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें इस दावे के साथ प्रकाशित की जा रहीं है कि वे अवैध आप्रवासियों के लिए असम में निग्रह केंद्रों से हैं | इस पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि “इस तरह के हालात मे रहना आप को मंजूर हे तो फिर आप का चुप रहना लाज़्मी हे | असम के डीटेंशन सेंटर की एक तस्वीर | प्लीज शेयर |”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुवात हमने इन तस्वीरों का स्क्रीनग्रैब लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से की, परिणाम से हमें पता चला की यह तस्वीर भारत से संबंधित नही है |
पहली तस्वीर-
तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने से पता चलता है कि यह यूनाइटेड स्टेट्स की सीमा पर गश्त सुविधा केंद्र को दर्शाती है | गेटी इमेजेज के अनुसार, “MCALLEN, TX – JUNE 10: इंस्पेक्टर जनरल के कार्यालय द्वारा प्रदान की गई इस तस्वीर में, परिवारों की भीड़ को १० जून, २०१९ को मैक एलन, टेक्सास में अमेरिकी सीमा गश्ती मैक एलन स्टेशन पर ओ .आई. जी द्वारा देखा गया है |”
दूसरी तस्वीर-
दूसरी तस्वीर फैक्ट क्रेस्सन्डो द्वारा फैक्ट चेक की गई है | यह डोमिनिकन रिपब्लिक में ला रोमाना जेल की स्तिथि को दर्शाती है |
तीसरी तस्वीर-
तीसरी तस्वीर भी हमें गेटी इमेजेज पर उपलब्ध मिली | ये तस्वीर अमेरिका के एक निग्रह केंद्र की है | गेटी इमेजेज के अनुसार, “वेसलाको, टी.एक्स – जून ११: इंस्पेक्टर जनरल के कार्यालय द्वारा प्रदान की गई इस तस्वीर में, परिवारों के अतिरेक होने के कारण ११ जून, २०१९ को वेस्लेको, टेक्सास में यू.एस. बॉर्डर पेट्रोल वेसलको स्टेशन पर ओ.आई.जी द्वारा देखा गया है |
निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | विदेशी सीमा गश्त सुविधाओं और जेलों की तस्वीरों को असम में डिटेंशन केंद्रों के रूप में परिचालित किया जा रहा है |
Title:असंबंधित तस्वीरों को असम के डिटेंशन कैम्प के नाम से फैलाया जा रहा है|
Fact Check By: Aavya RayResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…