Political

असंबंधित तस्वीरों को असम के डिटेंशन कैम्प के नाम से फैलाया जा रहा है|

नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर, सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें इस दावे के साथ प्रकाशित की जा रहीं है कि वे अवैध आप्रवासियों के लिए असम में निग्रह केंद्रों से हैं | इस पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि “इस तरह के हालात मे रहना आप को मंजूर हे तो फिर आप का चुप रहना लाज़्मी हे | असम के डीटेंशन सेंटर की एक तस्वीर | प्लीज शेयर |”

फेसबुक पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुवात हमने इन तस्वीरों का स्क्रीनग्रैब लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से की, परिणाम से हमें पता चला की यह तस्वीर भारत से संबंधित नही है |

पहली तस्वीर-

तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने से पता चलता है कि यह यूनाइटेड स्टेट्स की सीमा पर गश्त सुविधा केंद्र को दर्शाती है | गेटी इमेजेज के अनुसार, “MCALLEN, TX – JUNE 10: इंस्पेक्टर जनरल के कार्यालय द्वारा प्रदान की गई इस तस्वीर में, परिवारों की भीड़ को १० जून, २०१९  को मैक एलन, टेक्सास में अमेरिकी सीमा गश्ती मैक एलन स्टेशन पर ओ .आई. जी द्वारा देखा गया है |”

दूसरी तस्वीर-

दूसरी तस्वीर फैक्ट क्रेस्सन्डो द्वारा फैक्ट चेक की गई है | यह डोमिनिकन रिपब्लिक  में ला रोमाना जेल की स्तिथि को दर्शाती है |

तीसरी तस्वीर-

तीसरी तस्वीर भी हमें गेटी इमेजेज पर उपलब्ध मिली | ये तस्वीर अमेरिका के एक निग्रह केंद्र की है | गेटी इमेजेज के अनुसार, “वेसलाको, टी.एक्स – जून ११: इंस्पेक्टर जनरल के कार्यालय द्वारा प्रदान की गई इस तस्वीर में, परिवारों के अतिरेक होने के कारण ११ जून, २०१९  को वेस्लेको, टेक्सास में यू.एस. बॉर्डर पेट्रोल वेसलको स्टेशन पर ओ.आई.जी  द्वारा देखा गया है |

निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | विदेशी सीमा गश्त सुविधाओं और जेलों की तस्वीरों को असम में डिटेंशन केंद्रों के रूप में परिचालित किया जा रहा है | 

Title:असंबंधित तस्वीरों को असम के डिटेंशन कैम्प के नाम से फैलाया जा रहा है|

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

9 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

9 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

1 day ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

1 day ago