Social

पुरानी तस्वीरो को वर्तमान में मणिपुर में हुये भूस्खलन की बताकर वायरल किया जा रहा है।

ये तस्वीरें हाल ही में मणिपुर में हुये भूस्खलन की नहीं है। इन्हें अभी का बता साझा किया जा रहा है।

30 जून को मणिपुर में नोनी जिले में स्थित एक रेलवे निर्माण स्थल के पास भूस्खलन हुआ। रिपोर्ट के अनुसार इस घटना में 50 लोगों की मौत हो गयी है और 11 लोग अभी भी लापता है। 

इस घटना के चलते सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। उसमें दो तस्वीरों को पोस्ट किया गया है। दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें मणिपुर में हुई भूस्खलन की घटना की है। 

वायरल हो रहे पोस्ट में बताया गया है कि,“मणिपुर भूस्खलन में फंसे सभी सैनिकों के सुरक्षित लौटने की कामना।”

फेसबुक | आर्काइव लिंक


Read Also: क्या महाराष्ट्र के सीएम बनने के बाद एकनाथ शिंदे ने शरद पवार से मुलाकात की?जानिए सच


अनुसंधान से पता चलता है कि…

चूंकि इस पोस्ट में दो तस्वीरें है। हमने दोनों की जाँच अलग- अलग की। हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च का इस्तेमाल कर इनकी जाँच की है। 

पहली तस्वीर

इंडिया.कॉम के वेबसाइट पर 11 जुलाई 2018 को यह तस्वीर प्रकाशित हुई थी। उसमें बताया गया है कि यह तस्वीर मणिपुर के तामेंगलोंग में हुये भूस्खलन की है। उसमें लगभग नौ लोगों की मौत हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक भूस्खलन 10 जुलाई 2018 की देर रात को हुआ था।

इससे हम यह कह सकते है कि यह तस्वीर पुरानी है।


Read Also: खाई में गिरती बस का यह वीडियो कुल्लू में हुई दुर्घटना का नहीं; आठ साल पुराना वीडियो वायरल


दूसरी तस्वीर

इस तस्वीर की जाँच के दौरान हमने 25 मई 2019 को हिंदुस्तान टाइम्स के वेबसाइट पर पोस्ट किया हुआ पाया। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह तस्वीर नागालैंड के मोन जिले में असम राइफल्स के जवानों पर हुये हमले की है।

इस खबर के मुताबिक एन.एस.सी.एन (खापलांग) के उग्रवादियों ने ट्रक में सवार असम राइफल्स के जवानों पर हमला किया था जिसमें उनके दो जवानों की मौत हो गयी थी और चार गंभीर रूप से घायल हुये थे। इसमें यह भी बताया गया है कि असम राइफल्स पर हमला म्यांमार सीमा के करीब मोन जिले में टोबा और उखा के बीच हुआ था।

इससे हम यह कह सकते है कि यह तस्वीर पुरानी तो है ही परंतु मणिपुर की नहीं है।

आर्काइव लिंक 

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीरों के साथ किया गया दावा गलत है। ये तस्वीरें हाल ही में मणिपुर में हुये भूस्खलन की नहीं है। ये पूरानी तस्वीरें है।

Title:पुरानी तस्वीरो को वर्तमान में मणिपुर में हुये भूस्खलन की बताकर वायरल किया जा रहा है।

Fact Check By: Samiksha Khandelwal

Result: Missing Context

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

3 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

3 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

1 day ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

1 day ago