Categories: FalseNational

क्या यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ५ अगस्त २०२० को अपने निवास पर भगवान राम का अभिषेक किया था ? जानिये सच..

अयोध्या के राम मंदिर का भूमि पूजन व शिलान्यास 5 अगस्त 2020 को हुआ था और इसी के चलते सोशल मंचों पर कई खबरें वाईरल होती चली आ रहीं हैं। फैक्ट क्रेसेंडो की टीम ने इससे पहले भी ऐसे कई वाईरल खबरों का अनुसंधान किया है। भूमि पूजन व शिलान्यास के कार्यक्रम के बाद सोशल मंचों पर एक तस्वीर वाईरल हो रहीं , जिसमें दावा किया जा रहा है कि दावा है कि यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 5 अगस्त को अपने निवास पर भगवान श्री राम का अभिषेक किया था। वाईरल हो रहीं तस्वीर में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन व यूनाइटेड किंगडम की गृह मंत्री प्रिती पटेल एक देवमूर्ती पर जल अर्पण करते हुए नज़र आ रहें हैं। इस तस्वीर को बोरिस जॉनसन नामक एक ट्वीटर उपभोक्ता ने अपने ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट किया है और अंग्रेज़ी में लिखा है, “मैं भारतीय संस्कृति का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं इसलिए मैंने 5  अगस्त को अपने निवास पर हमारे गृह मंत्री के साथ” श्री राम अभिषेक” किया है।

आर्काइव लिंक

इस पोस्ट को सोशल मंचों पर काफी साझा किया गया हैं।

अनुसंधान से पता चलता है कि…

सबसे पहले बोरिस जॉनसन नामक इस ट्वीटर हैंडल को गौर से देखने पर पता चलता है कि यह प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का आधिकारिक हैंडल नहीं है। इस ट्वीटर हैंडल के बायो में ही ये स्पष्ट किया गया है कि ये आधिकारिक हैंडल नहीं है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के ट्वीटर हैंडल वेरीफाईड है व ब्यू टिक है। 

आर्काइव लिंकआर्काइव लिंक

तदनंतर जब हमने रीवर्स इसेज सर्च के माध्यम से इस तस्वीर की जाँच की तो हमें फेसबुक पर पोस्ट किया हुआ एक पोस्ट मिला जिसमें अंग्रेज़ी और हिंदी दोनों ही भाषाओं में लिखा था, कल रात बोरिस जॉनसन ने उत्तर-पश्चिम लंदन में प्रीती पटेल के साथ नेसडेन के हिंदू मंदिर का दौरा किया। यह मंदिर हमारे देश के लिए सबसे बड़ें उपहारों में से एक है। यह अद्भुत सामुदायिक भावना द्वारा जीवन में लाया जाता है जो इसमें बसती है। आप महान दान योग्य कार्य के माध्यम से हमारे समाज को वापस दे रहे हैं। लंदन और ब्रिटेन भाग्यशाली हैं कि आप हैं.”-बोरिस। 

यह पोस्ट यूनाइटेड किंगडम के कन्ज़र्वेटिव्ज़ पार्टी के आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट किया हुआ है। इस पोस्ट को 8 दिसंबर 2019 को पोस्ट किया गया है। तत्पश्चात कीवर्ड सर्च के माध्यम से हमें नेसडेन मंदिर का 7 दिसंबर 2019 का एक ट्वीट मिला जिसमें मंदिर की संस्था ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और गृह मंत्री प्रीति पटेल को मंदिर में आने के लिए धन्यवाद दिया हैं। मंदिर की संस्था के इस ट्वीट से हमें यह भी पता चला की 7 दिसंबर 2019 को नेसडेन मंदिर में प्रमुख स्वामी महाराज का 98 वें जन्मदिन का समारोह था।

आर्काइव लिंकआर्काइव लिंक

इस प्रकरण पर  अधिक जाँच करने के लिए हमने कीवर्ड सर्च के माध्यम से इस वाकये से संबन्धित कुछ समाचार लेख की खोज की तो हमें प्रधानमंत्री बोरिक जॉनसन के नेसडेन मंदिर की यात्रा के संदर्भ में कई समाचार लेख मिलें। हमने द हिंदू के समाचार लेख को पढ़ा तो हमें इस प्रसंग के बारे में पूरी जानकारी मिली। द हिंदू के समाचार लेख में लिखा था कि यूनाइटेड किंगडम में 12 दिसंबर 2019 में चुनाव के चलते प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन व उनके साथ कैरी साइमंड्स और गृह मंत्री प्रिती पटेल ने नेसडेन मंदिर में प्रमुख स्वामी महाराज के 98 वें जन्मदिन के समारोह में उपस्थिति दर्ज की थी।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त दावे को गलत पाया है। यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 5 अगस्त 2020 को अपने निवास पर देश की गृह मंत्री सहित भगवान राम का अभिषेक नहीं किया था बल्की उपरोक्त वाकया पुराना है जब उन्होंने उत्तर पश्चिम लंदन में गृह मंत्री प्रीती पटेल के साथ नेसडेन के हिंदू मंदिर का दौरा किया था। 

Title:क्या यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ५ अगस्त २०२० को अपने निवास पर भगवान राम का अभिषेक किया था ? जानिये सच..

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False

Recent Posts

इंडोनेशिया में थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते बच्चों का वीडियो भारत का बताकर वायरल

थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…

14 hours ago

अरुण गोविल ने पीएम मोदी की नहीं की आलोचना  ,  अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल….

सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…

15 hours ago

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

4 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

5 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

5 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

6 days ago