उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले का आयोजन हो रहा है. महाशिवरात्रि के दिन शाही स्नान के साथ 26 फरवरी को इसका समापन होगा। इसी बीच सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद डिंपल यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है।वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव 2025 के महाकुंभ मेले में पवित्र डुबकी लगाने का वीडियो है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- पूरी सपा कुंभ में डुबकी लगा चुकी है, अब डिंपल जी की वीडियो आ गई है।
अनुसंधान से पता चलता है कि….
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो की खबर हमें ‘द एचएफएफ न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर दिखाई दिया। यहां पर वीडियो को 18 अक्टूबर 2022 को अपलोड किया गया है।इससे यह पुष्टि होती है कि वीडियो चल रहे 2025 महाकुंभ मेले से संबंधित नहीं है।
वीडियो के शीर्षक में लिखा है- “गंगा की गोद में मुलायम: अखिलेश ने नम आँखों से अस्थियाँ विसर्जित कीं” । वीडियो के विवरण के अनुसार, इसमें मुलायम सिंह यादव की अस्थियों के विसर्जन के दौरान डिंपल यादव हरिद्वार में गंगा में स्नान करती हुई दिखाई दे रही हैं।
मिली जानकारियों की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ की 17 अक्टूबर 2022 की एक वीडियो रिपोर्ट मिली। इसमें वायरल वीडियो वाला हिस्सा करीब 6 मिनट 15 सेकेंड पर देखा जा सकता है। खबर मुताबिक, ये हरिद्वार के नमामि गंगे घाट का वीडियो है। यहां पर अखिलेश, मुलायम सिंह का अस्थि विसर्जन करते दिखते हैं। इसके बाद वो, डिंपल और उनके परिवार के अन्य सदस्य गंगा में डुबकी लगाते नजर आते हैं।
इससे स्पष्ट है कि डिंपल यादव के दो साल पुराने वीडियो को गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, गंगा में डुबकी लगातीं डिंपल यादव का यह वीडियो साल 2022 का है। तब डिंपल यादव सपा के दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव का अस्थि विसर्जन करने हरिद्वार पहुंची थीं ।
Title:महाकुंभ में डुबकी लगाने के दावे से डिंपल यादव का दो साल पुराना वीडियो वायरल….
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…