क्या ट्रम्प “अल्लाह हु अकबर” के नारे सुनकर घबरा गए?

११ जुलाई २०१९ को अलियार खान नामक एक फेसबुक यूजर ने एक विडियो पोस्ट किया व इस विडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “अल्लाह हू अकबर नारे का खौफ देखो.. ट्रंप भाषण दे रहे थे किसी ने पीछे धीरे से बोला “अल्लाह हू अकबर” उसके बाद क्या हुआ.. आप देखिए” | ४० सेकंड की लंबी वायरल क्लिप में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प को भाषण देते हुए देख सकते है, उनके भाषण के समय हम भीड़ में से किसी को “अल्लाह हू अकबर”  कहते हुए सुन सकते है | इससे ट्रम्प भी थोड़े देर के लिए चौंक जाते है और उनके सुरक्षाकर्मी तुरंत उसके चारों ओर एक दीवार बना देते है | इसके बाद की क्लिप में, ट्रम्प अपना भाषण फिर से शुरू करते हुए देखे जा सकता है | इस विडियो के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि ट्रम्प के भाषण के दौरान किसी ने अल्लाह हु अकबर कहकर चिल्लाया जिसे सुनकर ट्रम्प एकदम से चौंक गए | यह विडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी तेजी से साझा की जा रही है | फैक्ट चेक किये जाने तक यह पोस्ट २०० से ज्यादा प्रतिक्रिएं प्राप्त कर चुकी थी |

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

संशोधन से पता चलता है कि..

जांच की शुरुआत हमने इस विडियो का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज करने से की | परिणाम से हमें १२ मार्च २०१६ को CNN द्वारा प्रकाशित वीडियो मिला, जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “ट्रंप मंच पर सुरक्षाकर्मियों के झुंड को लेकर” | मूल वीडियो में अल्लाह हू अकबर के नारें नही सुना जा सकता है जिसका यह मतलब है कि मूल वीडियो में ऑडियो जोड़ा गया है | 

NBC News के अनुसार, मई २०१६ में यूएसए के ओहियो के डेटन में यह घटना घटी थी, जब एक प्रदर्शनकारी ने ट्रम्प का सुरक्षा घेरा तोड़ने का प्रयास किया था जिसके चलते ट्रम्प की सुरक्षा के लिए उनके गुप्त सेवा एजेंटों ने उन्हें घेर लिया | खबर में लिखा गया है कि 

“इस अभियान के एक प्रवक्ता ने कहा कि ओहियो के डेटन में एक व्यक्ति द्वारा घटना को शुरू किया गया जब उसने ट्रम्प के सुरक्षित घेरे को तोड़ने का प्रयास किया परंतु ट्रम्प के सुरक्षाकर्मियों ने चुस्ती दिखाते हुए तुरंत उस व्यक्ति को पकड़ लिया |” 

डेटन एयरपोर्ट पुलिस विभाग के मुख्य माइक एटर ने एनबीसी न्यूज को यह बताया कि उस व्यक्ति की पहचान ३२ वर्षीय थॉमस डिमासिमो के रूप में हुई और उनपर अव्यवस्थित आचरण और अभद्रता के चार्जेस लगाये गए है  | डिमासिमो ने बाइक के रैक को कूदकर मंच पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन वहां तैनात सीक्रेट सर्विस ने रोक दिया |”

आर्काइव लिंक

डेली न्यूज़ और ABC News ने भी इस घटना के बारें में खबर प्रकाशित किया है | हालांकि, वायरल पोस्ट द्वारा दावा किए गए अल्लाह हू अकबर के नारे के बारे में किसी भी रिपोर्ट या वीडियो का उल्लेख नहीं है |

आर्काइव लिंक | आर्काइव लिंक 

हमें उसी घटना के अन्य वीडियो भी मिले जो विभिन्न एंगल से शूट किया गया हैं जो सुरक्षा उल्लंघन को अधिक स्पष्ट रूप से दर्शाता है |

नीचे आप दावा किया गया विडियो और मूल विडियो की तुलना देख सकते है |

निष्कर्ष: तथ्यों के जांच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | ओहियो में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की रैली में एक सुरक्षा उल्लंघन का दो साल पुराना वीडियो है जिसे सोशल मीडिया पर एक सांप्रदायिक एंगल देते हुए साझा किया जा रहा है | इस विडियो के साथ छेड़छाड़ करते हुए “अल्लाह हु अकबर” के नारे को जोड़ा गया है |

Title:क्या ट्रम्प “अल्लाह हु अकबर” के नारे सुनकर घबरा गए?

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

17 hours ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

18 hours ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

2 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

3 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

3 days ago

राजस्थान के एक पुराने वीडियो को चंदन मिश्रा हत्याकांड से जोड़कर शेयर किया जा रहा है…

पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तौसीफ समेत 5 शूटरों को कोलकाता से गिरफ्तार…

4 days ago