Altered

ब्रैम्पटन में हनुमान प्रतिमा के पास मानव मल पाए जाने की रिपोर्ट एडिटेड है।

वायरल तस्वीर एडिटेड है। असल रिपोर्ट ब्रैम्पटन में हिन्दू भगवान् हनुमान की मूर्ति बनाये जाने की है। 

कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा भारत पर खालिस्तान समर्थक कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाने के बाद भारतीय-कनाडाई राजनयिक संबंधों में काफ़ी खटास आ गई है। जिसका भारत ने सरासर खंडन किया है।

इसी क्रम में सोशल मीडिया पर भारत और कनाडा के रिश्तों से समबन्धित कई ख़बरें अलग- अलग दावों के साथ सामने आ रही है। इसी बीच कनाडा स्थित समाचार आउटलेट टोरंटो सन की एक रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट ऑनलाइन वायरल हो रहा है जिसमें लिखा गया है कि ब्रैम्पटन में भगवान हनुमान की मूर्ति के पास मानव मल पाया गया है।

आइये जानते है कि क्या वास्तव में टोरंटो सन से ऐसी कोई खबर प्रकाशित हुई है या फिर ऐसी कोई भी घटना हुई है?

फेसबुक पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुआत हमने वायरल स्क्रीनशॉट पर दिख रहे रिपोर्ट से संबंधित कीवर्ड को गूगल पर ढूँढने से शुरू की, परंतु हमें परिणाम में ऐसी कोई विश्वसनीय न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली जो वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रही मामले की पुष्टि करे।

हमने मास्टहेड, लेखक का नाम और रिपोर्ट में उल्लिखित तारीख को ध्यान में रखते हुए गूगल पर एक कीवर्ड सर्च की और पाया कि इसमें वायरल स्क्रीनशॉट से अलग हैडलाइन था। टोरंटो सन में लिखा गया है कि, ‘ब्रैम्पटन में हिंदू भगवान की विशाल मूर्ति बनाई जा रही है’ परंतु मानव मल के बारे में कुछ भी उल्लेख नहीं किया गया है। इससे हम स्पष्ट हो सकते है कि वायरल स्क्रीनशॉट एडिटेड है। वायरल स्क्रीनशॉट में हम इस रिपोर्ट के शुरुआत  में लिखा हुआ देख सकते है कि “स्थानीय हिंदू पुजारी का कहना है कि खुले में शौच करना एक प्राचीन हिंदू परंपरा है।” परंतु ओरिजिनल न्यूज़ रिपोर्ट की शुरुआत में लिखा गया है कि “ब्रैम्पटन में एक हिंदू देवता की 55 फुट ऊंची प्रतिमा बनाई जा रही है और कहा जा रहा है कि यह 2024 तक पूरी हो जाएगी।”

आर्काइव लिंक

नीचे आप वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट और ओरिजिनल टोरंटो सन द्वारा प्रकाशित न्यूज़ रिपोर्ट के बीच की तुलना देख सकते है।

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस द्वारा 11 दिसंबर 2023 को प्रकाशित खबर के अनुसार, 55 फुट ऊंची हनुमान प्रतिमा, जो कनाडा में हिंदू देवता का सबसे ऊंचा प्रतिनिधित्व है, का अनावरण अगले साल अप्रैल में होने वाला है। राजस्थान के मूर्तिकार नरेश कुमावत द्वारा तैयार की गई और स्थानीय मंदिर प्रबंधन द्वारा वित्त पोषित इस प्रतिमा का औपचारिक रूप से 23 अप्रैल को कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में अनावरण किया जाएगा, जो कि हनुमान जयंती के अवसर पर है। दिल्ली में नए संसद भवन में 75 फुट के समुद्र मंथन भित्तिचित्र के पीछे भी मूर्तिकार नरेश कुमावत का हाथ है। 

निष्कर्ष- 

तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने वायरल स्क्रीनशॉट को एडिटेड पाया है। जिसके हैडलाइन को बदलकर “ब्रैम्पटन में भगवान हनुमान की मूर्ति के पास मानव मल पाया गया” लिखा गया है। ऐसे में हमारे द्वारा किये गए पड़ताल से यह स्पष्ट होता है कि, टोरंटो सन के रिपोर्ट के शीर्षक को डिजिटल रूप से बदल दिया गया है और मूल रिपोर्ट में देवता की मूर्ति के पास मानव मल पाए जाने के बारे में कोई खबर नहीं हैं।

Title:ब्रैम्पटन में हनुमान प्रतिमा के पास मानव मल पाए जाने की रिपोर्ट एडिटेड है।

Written By: Drabanti Ghosh

Result: Altered

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

3 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

3 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

1 day ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

1 day ago