Social

FACT CHECK: क्या टाइम पत्रिका ने इस वर्ष ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के लिए भारत के किसानों की तस्वीर कवर पेज पर प्रकाशित की है?

यह खबर गलत है। इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी ‘टेस्ला’ के सीईओ एलन मस्क को टाइम मैगज़िन के ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के तौर पर चुना गया है।

प्रतिष्ठित टाईम पत्रिका (Time Magazine) द्वारा हर वर्ष दिसंबर महिने में साल में सबसे अधिक प्रभावशाली काम करने वाले व्यक्ती का ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के तौर पर चयन किया जाता है। इस मैगज़िन के कवर पेज पर आना बहुत बड़ा सम्मान माना जाता है।

इसके चलते फिलहाल सोशल मंचों पर एक तस्वीर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है। उसमें आप टाइम पत्रिका के कवर पेज पर भारत के किसानों (Indian Farmers) की तस्वीर देख सकते है। 

इस तस्वीर को बड़ी संख्या में शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इस साल टाईम पत्रिका के ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ भारत के किसान है।

वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है, “विश्वख्यात टाइम मैगज़ीन ने कवर पर किसान आंदोलन को स्थान देकर इस आंदोलन का मान-सम्मान बढ़ा दिया है।“

फेसबुक | आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

सबसे पहले हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया और ये जानने की कोशिश की क्या ये दावा सही है। 

हमें टाइम पत्रिका के वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, टाइम पत्रिका ने ‘पर्सन ऑफ द ईयर 2021’ के तौर पर टेस्ला मोटर कंपनी के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) को चूना है। 

वेबसाईट पर पत्रिका का कवर पेज भी दिया गया है और उसमें भी एलन मस्क की छपी है।

आर्काइव लिंक

जाँच के दौरान हमें टाइम पत्रिका के ट्वीटर हैंडल पर 13 दिसंबर का एक ट्वीट मिला। उसमें भी उन्होंने यह बताया है कि ‘पर्सन ऑफ द ईयर 202’1 का ख़िताब एलन मस्क को मिला है।

आर्काइव लिंक

इससे पता चलतान है कि टाइम पत्रिका ने भारतीय किसानों को नहीं, बल्कि एलन मस्क को ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चूना है।

क्या टाइम पत्रिका ने कभी भी भारतीय किसानों की तस्वीर कवर पेज पर प्रकाशित की थी?

टाइम पत्रिका ने इसी वर्ष मार्च महिने के संस्करण के कवर पेज पर भारतीय किसानों की तस्वीर प्रकाशित थी। उसमें आप भारत में हुए किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाली महिलओं को देख सकते है। इस लेख में उन सभी महिलाओं के बारें में जानकारी दी हुई है।

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे तस्वीर को साथ किया गया दावा गलत है। टाइम पत्रिका ने इस वर्ष ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के तौर पर एलन मस्क की तस्वीर अपने कवर पेज पर प्रकाशित की है, ना कि भारत के किसानों की।

Title:FACT CHECK: क्या टाइम पत्रिका ने इस वर्ष ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के लिए भारत के किसानों की तस्वीर कवर पेज पर प्रकाशित की है?

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False

Recent Posts

इंग्लैंड में लगी आग का पुराना वीडियो ईरान-इजरायल हमले से जोड़कर वायरल…

सोशल मीडिया पर ईरान द्वारा इजरायली शहर तेल अवीव पर किए गए हमले से जोड़कर…

11 hours ago

ईरान पर अमेरिकी हमले का लाइव फुटेज बताकर AI वीडियो वायरल

अमेरिका ने ईरान पर हमला करते हुए इजराइल-ईरान संघर्ष में उतर गया। इस पृष्ठभूमि में…

11 hours ago

इराक पर अमेरिका के 22 साल पहले किये गए हमले का का पुराना वीडियो ईरान-इजरायल के हालिया तनाव से जोड़ कर वायरल…

इजरायल पर ईरान के हमले का नहीं है वीडियो, इराक का पुराना वीडियो भ्रामक दावे…

11 hours ago

नदी में बहती कार का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें नदी के बीच कई सारी…

18 hours ago

फ्लाइट में सीट 11A को लेकर यात्रियों के बीच हुई लड़ाई का वीडियो  स्क्रिप्टेड है…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो  वायरल हो रहा है, जिसमें  यात्रियों को सीट 11A को…

19 hours ago

वीडियो मलेशिया का है, जहां फैक्ट्री में आग लग गई थी, वीडियो का ईरान-इजरायल तनाव से संबंध नहीं….

इजरायल और ईरान के बीच चल रहे तनाव को लेकर  सोशल मीडिया पर एक वीडियो…

21 hours ago