सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल है जिसमें वो कथित तौर पर हिंदुओं को सावधान करने की बातें करती नज़र आ रही है। वीडियो में महिला तालिबान, कन्हैया लाल हत्याकांड से लेकर कश्मीर के इतिहास की बातें करते सुनी जा सकती है। इसे शेयर करके कहा जा रहा है कि वीडियो में नज़र आ रही महिला मुस्लिम समुदाय से है। और वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ब्राह्मण सभा के कार्यक्रम में एक मुस्लिम महिला हिंदुओं को सावधान कर रही है।
वायरल वीडियो के साथ सूजर ने लिखा है- ब्राह्मण सभा के कार्यक्रम में एक मुस्लिम महिला हिंदुओं को सावधान करती हुई।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए । मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें ‘विदुषी अंजलि आर्य’ नाम का एक यूट्यूब चैनल पर मिला। इसमें वायरल हो रहा वीडियो को 26 नवंबर 2023 को अपलोड किया गया था।
आगे हमने चैनल के अबाउट में जाकर सर्च करना शुरू किया। जिसमें हमें जानकारी मिली की इस चैनल में अब तक 358 वीडियो यहां अपलोड हो चुका है।
इस चैनल पर अंजली आर्या के रामकथा और सनातन धर्म से संबंधित कई वीडियो उपलब्ध हैं।
अंजली आर्या किस समुदाय से आती हैं?
इसकी जानकारी के लिए हमने गूगल पर अलग अलग की-वर्डस के साथ सर्च किया। परिणाम में हमें अमर उजाला की एक खबर मिली। जिसमें बताया गया कि अंजली का जन्म शामली के एक गांव में हुआ था। उनके दादा ओम प्रकाश आर्य उन्हें बचपन में ही आर्य समाज के सम्मेलन में लेकर जाते थे। अंजली के पिता का नाम धनीराम और मां का नाम निर्मला देवी है।
स्पष्टीकरण के लिए हमने अंजली आर्या से संपर्क किया। उन्होंने हमें स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। मैं सनातन परिवार से आती हूं। मेरे पिता का नाम धनीराम है और मैं हरियाणा के करनाल जिले की रहने वाली हूं। में सनातन धर्म का प्रचार करती हुं। वायरल हो रहा वीडियो लगभग एक साल से अधिक पुराना है और यह ब्राहम्ण सभा का कार्यक्रम नहीं था। यह पलवल जिले के टिकरी ब्राह्मण गांव में सनातन मूल्यों पर आयोजित किया गया एक कार्यक्रम था।
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, हिंदुओं को कथित रूप से सावधान करने की बात करती महिला मुस्लिम समुदाय से नहीं है। वीडियो में दिख रही महिला का नाम अंजली आर्या है और वो एक सनातनी है।
Title:हिंदुओं को सावधान कर रही ये महिला मुस्लिम नहीं है….
Written By: Saritadevi SamalResult: False
थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…
सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…
CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…
सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…
खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…
दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…