Political

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के स्वागत का ये वायरल वीडियो एडिटेड है।

जी-20 शिखर सम्मेलन खत्म हो चुका है, लेकिन इससे जुड़ी  कई फेक वीडियो और फोटो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच जी 20 में शामिल होने के लिए भारत आए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक हिन्दी गाना सात समंदर पार मैं तेरी पिछे पिछे आ गई गाना बजते सुनाई दे रहा है। 

वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर उनका स्वागत बॉलीवुड की इस फिल्मी गीत के साथ किया गया।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्वागत गीत है और आप कभी भी नहींनहीं कह सकते। आपसे और भी अनुशंसाओं की अपेक्षा है। 

ट्विटरआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में अलग अलग कीवर्ड का इस्तेमाल कर गूगल सर्च किया। परिणाम में हमें इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट मिली। वीडियो को 8 सितंबर 2023 को अपलोड किया गया है। 

रिपोर्ट में वायरल वीडियो को 2 मिनट 31 सेकंड से 2 मिनट 53 सेकंड में देखा जा सकता है। असली वीडियो में भारतीय क्लासिक सॉन्ग को बजते हुए सुना जा सकता है।

जांच में आगे हमें जी न्यूज की एक खबर मिली। जिसके मुताबिक बाइडेन के स्वागत में एयरपोर्ट पर क्लासिकल डांसरों को बुलाया गया था। डांसरों ने एयरपोर्ट पर भारतीय क्लासिक सॉन्ग और एड शीरन द्वारा अंग्रेज़ी  सॉन्ग शेप ऑफ यू के एक रिमिक्स सॉन्ग पर डांस किया था।

हमने वायरल वीडियो और मूल वीडियो का विश्लेषण किया। जिसे निम्न में देखा जा सकता है। जिसमें साफ होता है कि वायरल वीडियो को एडिट किया गया है और इसमें बॉलीवुड गाने को जोड़ा गया है। असलियत में भारतीय क्लासिक सॉन्ग सुना जा सकता है। 

इसके अलावा इस खबर को यहां, यहां देखा जा सकता है। 

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के स्वागत का वायरल वीडियो एडिटेड है। बाइडेन का स्वागत बॉलीवुड गीत के साथ नहीं, बल्कि भारतीय क्लासिकल और अंग्रेजी गीत शेप ऑफ यू के रिमिक्स के साथ किया गया था।

Title:अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के स्वागत का ये वायरल वीडियो एडिटेड है।

Written By: Saritadevi Samal

Result: Misleading

Recent Posts

मनीषा डेथ केस में प्रदर्शन से जोड़ कर 2 महीने पहले हुए एक हादसे का वीडियो, भ्रामक दावे से वायरल….

वायरल वीडियो का मनीषा केस से कोई संबंध नहीं है, यह लोहारू के एसडीएम मनोज…

18 hours ago

एक पुरानी किडनैपिंग का वीडियो भारत की हालिया घटना के रूप में भ्रामक दावे से वायरल…

इक्वाडोर की राजधानी क्विटो में हुए एक पुराने अपहरण के वीडियो को गलत तरीके से…

18 hours ago

अरविंद केजरीवाल के थप्पड़ कांड पर मनोज तिवारी का 6 साल पुराना बयान, रेखा गुप्ता पर हुए हालिया हमले से जोड़ कर वायरल…

मनोज तिवारी का दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले को स्क्रिप्टेड बताने का…

18 hours ago

तेजस्वी यादव का पुराना वीडियो एडिट करके वोटर अधिकार यात्रा से जोड़कर वायरल…

आगामी बिहार चुनाव से पहले, कांग्रेस पार्टी बीजेपी सरकार और चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’…

1 day ago

कंगना रनौत ने ‘वोट चोरी’ को लेकर चुनाव आयोग पर नहीं किया  हमला, एडिटेड है वायरल वीडियो…

मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद कंगना रनौत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर…

1 day ago

ओडिशा के रथ यात्रा रैली का वीडियो बिहार में राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा का बताकर वायरल…

17 अगस्त 2025 को कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता, राहुल गांधी ने…

3 days ago