Political

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के स्वागत का ये वायरल वीडियो एडिटेड है।

जी-20 शिखर सम्मेलन खत्म हो चुका है, लेकिन इससे जुड़ी  कई फेक वीडियो और फोटो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच जी 20 में शामिल होने के लिए भारत आए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक हिन्दी गाना सात समंदर पार मैं तेरी पिछे पिछे आ गई गाना बजते सुनाई दे रहा है। 

वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर उनका स्वागत बॉलीवुड की इस फिल्मी गीत के साथ किया गया।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्वागत गीत है और आप कभी भी नहींनहीं कह सकते। आपसे और भी अनुशंसाओं की अपेक्षा है। 

ट्विटरआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में अलग अलग कीवर्ड का इस्तेमाल कर गूगल सर्च किया। परिणाम में हमें इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट मिली। वीडियो को 8 सितंबर 2023 को अपलोड किया गया है। 

रिपोर्ट में वायरल वीडियो को 2 मिनट 31 सेकंड से 2 मिनट 53 सेकंड में देखा जा सकता है। असली वीडियो में भारतीय क्लासिक सॉन्ग को बजते हुए सुना जा सकता है।

जांच में आगे हमें जी न्यूज की एक खबर मिली। जिसके मुताबिक बाइडेन के स्वागत में एयरपोर्ट पर क्लासिकल डांसरों को बुलाया गया था। डांसरों ने एयरपोर्ट पर भारतीय क्लासिक सॉन्ग और एड शीरन द्वारा अंग्रेज़ी  सॉन्ग शेप ऑफ यू के एक रिमिक्स सॉन्ग पर डांस किया था।

हमने वायरल वीडियो और मूल वीडियो का विश्लेषण किया। जिसे निम्न में देखा जा सकता है। जिसमें साफ होता है कि वायरल वीडियो को एडिट किया गया है और इसमें बॉलीवुड गाने को जोड़ा गया है। असलियत में भारतीय क्लासिक सॉन्ग सुना जा सकता है। 

इसके अलावा इस खबर को यहां, यहां देखा जा सकता है। 

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के स्वागत का वायरल वीडियो एडिटेड है। बाइडेन का स्वागत बॉलीवुड गीत के साथ नहीं, बल्कि भारतीय क्लासिकल और अंग्रेजी गीत शेप ऑफ यू के रिमिक्स के साथ किया गया था।

Title:अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के स्वागत का ये वायरल वीडियो एडिटेड है।

Written By: Saritadevi Samal

Result: Misleading

Recent Posts

कथा सुनाते हुए आपत्तिजनक बयान देने वाले ये कथावाचक इटावा के मुकुट मणि नहीं , बल्कि हेमराज सिंह यादव है….

उत्तर प्रदेश के इटावा के कथावाचक मुकुट मणि यादव से जुड़े हालिया मामले ने एक…

21 minutes ago

पेड़ से लटके लंगूर की पिटाई का सात साल पुराना वीडियो अब झूठे सांप्रदायिक दावे से वायरल….

लंगूर को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी…

2 days ago

इंग्लैंड में लगी आग का पुराना वीडियो ईरान-इजरायल हमले से जोड़कर वायरल…

सोशल मीडिया पर ईरान द्वारा इजरायली शहर तेल अवीव पर किए गए हमले से जोड़कर…

3 days ago

ईरान पर अमेरिकी हमले का लाइव फुटेज बताकर AI वीडियो वायरल

अमेरिका ने ईरान पर हमला करते हुए इजराइल-ईरान संघर्ष में उतर गया। इस पृष्ठभूमि में…

3 days ago

इराक पर अमेरिका के 22 साल पहले किये गए हमले का का पुराना वीडियो ईरान-इजरायल के हालिया तनाव से जोड़ कर वायरल…

इजरायल पर ईरान के हमले का नहीं है वीडियो, इराक का पुराना वीडियो भ्रामक दावे…

3 days ago