Missing Context

उमा भारती का पीएम मोदी की आलोचना करने वाला पुराना वीडियो, हालिया दिनों का बता कर फर्जी दावे से वायरल…

वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि साल 2007 के दौरान का है जब उमा भारती भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा नहीं थी। भ्रामक है वायरल दावा…

सोशल मीडिया पर भाजपा नेता उमा भारती का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि उमा भारती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना कर रही हैं। वह कहती हैं, नरेंद्र मोदी विकास नहीं बल्किविनाश पुरुषहैं। उमा भारती का यह वीडियो ऐसे समय पर वायरल हुआ है, जब बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। यूज़र्स वीडियो को हाल के दिनों का बता रहे हैं और यह दावा कर रहे हैं कि पीएम मोदी के खिलाफ उमा भारती ने ऐसा बयान दिया है। वहीं वीडियो के साथ लिखे कैप्शन इस प्रकार है..

भाजपा नेता उमा भारती ने किया दावा, उमा भारती जी ने कहा नरेंद्र मोदी विकास पुरुष नहीं विनाश पुरुष

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए उसे ध्यान से देखा और इसके पुराना होने का अंदाजा लगाते हुए गूगल पर की-वर्ड सर्च किया। सर्च करने पर हमें एबीपी न्यूज के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर 17 अप्रैल 2014 को अपलोड किया हुआ एक वीडियो बुलेटिन मिला। वीडियो बुलेटिन में न्यूज एंकर कहती है, “कांग्रेस ने उमा भारती का एक पुराना वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्हें नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए सुना जा सकता है।“

हमें टाइम्स नाउ के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर भी उमा भारती के पीएम मोदी की आलोचना करने वाला वीडियो मिला, जिसे 18 अप्रैल 2014 को शेयर किया गया था। इसमें एंकर द्वारा यह जानकारी दी जा रही है कि,”कांग्रेस ने उमा भारती की एक तीन साल पुरानी वीडियो क्लिप जारी की है, जिसमें बीजेपी की फायरब्रांड नेता उमा भारती पार्टी के पीएम उम्‍मीदवार नरेन्द्र मोदी को कथित रूप से विनाश का एजेंट बता रही थीं व उनके गुजरात विकास के दावे को ‘पाखंड’ कह रही थीं।  एंकर ने जानकारी दी कि उमा भारती उस समय भाजपा से अलग हो गई थीं और भारतीय जनशक्ति पार्टी की अध्यक्ष थीं।” 

इसके साथ ही प्राप्त वीडियो में उमा भारती को अपने बयान पर सफाई पेश करते हुए दिखाया गया है, जानकारी दी जा रही है कि ‘उनका वीडियो साल 2007 का है, जब वो बीजेपी में नहीं थीं।‘

4 सितंबर 2023 को प्राकशित इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, “उमा भारती को साल 2005 में अनुशासन हीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से बीजेपी ने छह सालों के लिए निष्कासित किया था।” इसके बाद वो जून 2011 में बीजेपी में फिर से शामिल हुई थीं।

निष्कर्ष

हमारे किए तथ्य जांच से यह साफ़ होता है कि पीएम मोदी की आलोचना करने के दावे से उमा भारती के जिस वीडियो को शेयर किया जा रहा है, वह दावा भ्रामक है। यह वीडियो 2007 के दौरान का है जब उमा भारती भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा नहीं थीं।

Title:उमा भारती का पीएम मोदी की आलोचना करने वाला पुराना वीडियो, हालिया दिनों का बता कर फर्जी दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: Missing Context

Recent Posts

घूमती मोटरसाइकिलों का वायरल वीडियो इंडोनेशिया का है, भारत का नहीं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता…

1 hour ago

नॉर्वे में आए लैंडस्लाइड के पुराने वीडियो को जम्मू का बताकर वायरल किया जा रहा है…

देश के कई राज्यों में बारिश आफत बन कर टूट रही है, नदी नाले सब…

1 hour ago

FACT-CHECK: क्या पीएम मोदी ने खुद को ‘लुटेरा’ और ‘चोर’ कहा? अधूरा वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस क्लिप…

2 hours ago

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ  के वायरल इस वीडियो का मनीषा मामले से कोई संबंध नहीं, दावा भ्रामक…

हरियाणा के भिवानी की मनीषा का मामला हत्या या आत्महत्या के बीच उलझा हुआ है।…

6 hours ago

‘वोट चोरी’ के खिलाफ निकली रैली के दौरान स्कूली बच्चों ने लगाए ‘भाजपा जिंदाबाद’ के नारे? नहीं वीडियो पुराना…

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने  चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया है।  इसी…

6 hours ago

बिजली के खंभे से बांधकर लड़के की पिटाई का  वायरल वीडियो बिहार का है, उत्तर प्रदेश का नहीं…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति बिजली के खंभे…

6 hours ago