पप्पू यादव का तेजस्वी के खिलाफ बयान देने वाला साल 2020 का वीडियो हाल का बताया जा रहा है।
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए माहौल पूरी तरह से गर्माया हुआ है। इसी में अभी हाल ही में 9 जुलाई 2025 को, राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ एक संयुक्त विपक्षी रैली का आयोजन किया था, जिसमें तेजस्वी यादव और राहुल गांधी जैसे प्रमुख नेता शामिल हुए थें। लेकिन ऐसी ख़बरें आई कि एक विवाद ने उस वक़्त जन्म ले लिया, जब पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ़ (पप्पू यादव) और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को राहुल गांधी के एक खुली वैन में चढ़ने के कुछ ही क्षण बाद उसमें चढ़ने से रोक दिया गया, जबकि तेजस्वी यादव जैसे नेताओं को पहले से ही उसी मंच पर चढ़ने की अनुमति दे दी गई थी।
अब इसी घटनाक्रम से जोड़ कर पप्पू यादव के वीडियो को वायरल किया जा रहा है, जिसमें वह बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोल रहे हैं। पप्पू यादव का यह वीडियो ‘बिहार बंद’ के दौरान उसी घटना के बाद उनकी प्रतिक्रिया के रूप में शेयर किया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि उनके साथ हुए इस रवैये के कारण उन्होंने तेजस्वी यादव के खिलाफ ऐसा बयान दिया है। पोस्ट को इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है…
तेजस्वी के नाम से लालू का नाम हट जाए तों कुत्ता भी नहीं पूछेगा – पप्पू यादव लगता है पप्पू यादव को धक्का खाकर थोड़ी अक्ल आने लगीं है
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने वायरल वीडियो की जांच के लिए यह देखा कि वीडियो में ऊपर दाएँ कोने में लाइव सिटीज़ का लोगो है। जिसको ध्यान में रखते हुए, हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया और लाइव सिटीज़ मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के यूट्यूब चैनल पर 16 अक्टूबर 2020 को अपलोड किया हुआ वीडियो मिला। यह वीडियो वायरल वीडियो का लंबा वर्जन था। जिसके साथ शीर्षक में लिखा गया था, “बिहार चुनाव: तेजस्वी पर गरजे पप्पू यादव, कहा- लालू यादव के बेटे के अलावा और क्या हैं?”। इससे यहीं स्पष्ट हो गया कि वीडियो पुराना है और 9 जुलाई 2025 को हुई घटना से इसका कोई मतलब नहीं है।
इस वीडियो में 5:45 सेकंड के बाद वायरल क्लिप वाले हिस्से को देखा जा सकता है। असल में पप्पू यादव का यह वीडियो उस समय हुए बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से ठीक पहले का था। 16 अक्टूबर, 2020 के इस वीडियो में पत्रकार, पप्पू यादव से उनके चुनावी प्रचार और जन अधिकार पार्टी को मिल रहे समर्थन को लेकर सवाल पूछा गया था।
तभी रिपोर्टर सवाल करता है कि आपका आरोप है कि बिहार का विपक्ष बीजेपी से मिला हुआ है। इस पर जवाब देते हुए पप्पू यादव कहते हैं, “गजब बात करते हैं इसमें कोई बहस है क्या चुनाव के बाद आपको पता चल जायेगा। ये लंबी–लंबी बात करते हैं इसका परिचय क्या है यह यह लालू यादव का बेटा है बस ना और क्या परिचय है इसका। आज लालू यादव का नाम हट जाये कु*** पूछ ले ना।“ वहीं पूरे वीडियो में पप्पू यादव को नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के खिलाफ कई टिप्पणियां करते हुए देखा जा सकता है।
अपनी पड़ताल में हमने पाया कि पप्पू यादव का वीडियो साल 2020 में उस समय बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान का था। तब पप्पू यादव अपनी जन अधिकारी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे। हांलाकि साल 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर लिया था।
वहीं पप्पू यादव ने 9 जुलाई 2025 को हुए बिहार बंद के दौरान ट्रक पर नहीं चढ़ने देने के मामले में उन्होंने अपनी सफाई पेश की। पप्पू यादव ने कहा था कि,”मैं गिर गया था और मुझे चोट भी लगी थी। हर पार्टी से एक–एक नेता वहां मौजूद था, लेकिन इसे मैं अपमान नहीं मानता।“
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, पप्पू यादव के पुराने वीडियो को बिहार में 09 जुलाई 2025 की विपक्षी रैली से गलत रूप में जोड़ा गया है। असल में वीडियो 2020 का है तब पप्पू यादव ने तेजस्वी के खिलाफ ऐसा बयान दिया था। उसी पुराने वीडियो को हाल का बता कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।
Title:पटना में प्रदर्शन के दौरान मंच पर नहीं चढ़ने के कारण पप्पू यादव ने नहीं बोला तेजस्वी पर हमला, पुराना वीडियो हालिया बता कर वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: Missing Context
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में चुनाव आयोग की ओर से वोटर लिस्ट रिविजन…
इन तस्वीरों का अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास पर हाल में हुए आतंकी हमले से नहीं…
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक बुज़ुर्ग व्यक्ति एक युवती …
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता…
वायरल वीडियो बांग्लादेश के मानिकगंज जिले की है, जब एक मुस्लिम आदमी ने एक अन्य…
सोशल मीडिया पर एक दूसरे के ऊपर आग फेंकने का एक वीडियो तेजी से शेयर…