अकबरुद्दीन ओवैसी के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है, वीडियो साल 2012 का है।
महाराष्ट्र में चल रहे मराठी भाषा विवाद की घटनाओं के बीच अभी हाल ही में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे को एकसाथ मंच साझा करते हुए देखा गया था। इसी से जोड़ते हुए AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल किया जा रहा है। वीडियो में अकबरुद्दीन ओवैसी कह रहे हैं, “अरे आंध्र में आओ न , बड़े ठाकरे हैं, कहां के ठाकरे हैं, आओ, मैं तुम्हारे पास आया हूं, हिम्मत है तो तुम मेरे पास आओ, बताता हूं।” इस वीडियो को हाल का बता कर भाषा विवाद से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। साथ ही दावा किया जा रहा है कि ओवैसी, ठाकरे भाइयों को आंध्र प्रदेश आने के लिए ललकार रहे हैं और चुनौती दे रहे हैं। वहीं पोस्ट इस कैप्शन के साथ है…
अकबरउद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र में आकर सरेआम मंच से राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे को चुनौती दी••••!**मैं तुम्हारे पास महाराष्ट्र आया हूं तुम मेरे पास हैदराबाद आ कर दिखाओ•••कहां हैं ठाकरे– फाकरे •••अगर हिम्मत है तो मुसलमान के खिलाफ आवाज उठा कर दिखाओ!**वासी कि जनसभा में अकबरउद्दीन ओवैसी के इस चैलेन्ज के बाद भी ठाकरे और मनसे के गुण्डे अपने बिलों में दुबके रहे कोई नजर नहीं आया!!* *लो भई ठाकरे बंधु**खुला ललकार रहा है* *अकबरुद्दीन ओवैसी और वह भी महाराष्ट्र में**और वह भी हिंदी में ???**इतना गाली बक रहा है तो राज ठाकरे को और उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र में मुसलमानो की हवा टाइट कर देनी चाहिए,,,अगर दम है **केवल राजकीय फायदे के लिये गरीब लोगो को डराना गलत है।**अगर तुम सच्चे दिल से मराठी भाषा और मराठी लोगो के लिये काम करना चाहते हो तो हिंदूओ को नहीं मुंबई से पहले घुसखोर मुल्लो को भगाकर दिखाओ ना.
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने वायरल वीडियो की जांच के लिए वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें डेक्कन मीडिया नाम के यूट्यूब चैनल पर 20 फरवरी 2021 को अपलोड किया हुआ एक वीडियो मिला, जो वायरल वीडियो का लॉन्ग वर्जन था। इसमें दी गई जानकारी के अनुसार वीडियो को अकबरुद्दीन ओवैसी द्वारा नांदेड़ में दिए गए भाषण का बताया गया है।
इसके बाद सर्च करने पर हमें MY Deccan नाम के फेसबुक पेज पर 7 दिसंबर 2012 को अपलोड किया गया वीडियो मिला, इसमें 04:25 मिनट की अवधि पर वायरल वीडियो वाले हिस्से को सुना जा सकता है। हमने पाया कि यहां पर अकबरुद्दीन ओवैसी कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर निशाना साध रहे थें। यहां पर वो कृष्णा समिति की सिफारिशों को लागू न करा पाने के लिए कांग्रेस के मुस्लिम नेताओं की आलोचना करते हैं। फिर वो 04:28 मिनट की अवधि पर वो कहते हैं, एक मुसलमान हलफ लेने जाता है तो माइक खींच लेते हैं, अरे आन्ध्रा में आओ न, बड़े ठाकरे हैं, कहां के ठाकरे हैं, आओ, मैं तुम्हारे पास आया हूं, हिम्मत है तो तुम मेरे पास आओ, बताता हूं।
अपनी पड़ताल में हमने पाया कि अकबरुद्दीन ओवैसी ने अपने फेसबुक पेज पर भी इस वीडियो को अक्टूबर 2014 में अपलोड किया था। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ‘महाराष्ट्र के लोगों को यह क्लिप जरूर देखनी चाहिए, एमआईएम और अकबरुद्दीन ओवैसी की ताकत‘।
इसलिए हम कह सकते हैं कि वायरल वीडियो हाल का नहीं है बल्कि पुराना है, जिसे हालिया घटनाक्रम से जोड़ा जा रहा है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, महाराष्ट्र में चल रहे हालिया भाषा विवाद से जोड़ कर अकबरुद्दीन ओवैसी का वायरल किया जा रहा वीडियो पुराना है।
Title:अकबरुद्दीन ओवैसी के साल 2012 में हुई एक जनसभा का वीडियो हालिया घटनाक्रम से जोड़ कर वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: Missing Context
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा…
अफगानिस्तान की तालिबान विरोधी ग्रुप के नाम से वायरल किया जा रहा यह वीडियो साल…
शिवसेना ठाकरे गुट प्रमुख उद्धव ठाकरे का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें कुछ लोग एक बुजुर्ग महिला को धक्का…
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में चुनाव आयोग की ओर से वोटर लिस्ट रिविजन…
इन तस्वीरों का अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास पर हाल में हुए आतंकी हमले से नहीं…