Communal

नाबालिग लड़की का एक बुजुर्ग शख्स से शादी वाला वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है वास्तविक नहीं…

सोशल मीडिया पर करीब 72 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दाढ़ी वाला एक बूढ़ा एक छोटी लड़की के बगल में बैठा है, और बंगाली में उसका साक्षात्कार लिया जा रहा है। वीडियो में वह कहता है कि उसने 12 वर्षीय लड़की से शादी की है क्योंकि उसके माता-पिता या कोई रिश्तेदार नहीं है। वह आगे कहता है कि उसके अपने बेटे और बेटी उसकी ज़रूरतों का ध्यान नहीं रखते हैं, और उसका दावा है कि उसकी पिछली पत्नी का 4,5 साल पहले निधन हो गया था। 

वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश में एक 76 वर्षीय मुस्लिम व्यक्ति ने 12 वर्षीय नाबालिग लड़की से दूसरी शादी की। सोशल मीडिया पर इसे वास्तविक घटना बताकर शेयर किया जा रहा है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- बांग्लादेश 76 वर्षीय मोहम्मद ने 12 साल की लड़की से चौथी शादी की। मोहम्मद कहते हैं, “इंशाअल्लाह, वह बहुत छोटी है, उसका कोई नहीं है; वह अनाथ है, इसलिए मैंने उसे अपनी पत्नी बना लिया।”

ट्विटरआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें MB TV’ नाम के यूट्यूब चैनल पर प्रकाशित मिला। यहां पर वीडियो को दो महीने पहले अपलोड किया गया है। 

जांच में हमने चैनल के अबाउट सेक्शन को खंगाला , जहां पर बताया गया है कि यह एक एंटरटेनमेंट चैनल है।

इस चैनल पर वायरल वीडियो जैसे अन्य वीडियो भी मौजूद है। जिसे यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है। वायरल वीडियो में दिख रहे लोग अन्य वीडियो में भी मौजूद है। जिसका मतलब है कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है और असली नहीं है। 

इसके अलावा, हमें वायरल वीडियो में दिख रही लड़की ‘एमबी टीवी’ पर अपलोड की गई एक और शॉर्ट फ़िल्म में भी दिखी ।

हमने वायरल वीडियो में दिख रही लड़की और एमबी टीवी’ पर अपलोड हुए अन्य वीडियो में दिख रही लड़की की  तस्वीर का विश्लेषण किया। जिसमें ये साफ देखा जा सकता है कि लड़की अन्य वीडियो में कई लोगों के साथ अलग-अलग किरदार में नजर आ रही है। 

जांच में हमें ‘Mkd Cd TV’ नामक एक अन्य यूट्यूब चैनल मिला। जिसमें वायरल वीडियो में दिख रहे जोड़े का एक वीडियो अपलोड किया गया है। स्पष्ट होता है कि दिखाई दे रही अभिनेत्री ने इस चैनल के  कुछ अन्य वीडियो में भी अभिनय किया है।  निम्न में वीडियो देखें। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद  हमने पाया कि, एक बुजुर्ग का एक नाबालिग लड़की से शादी करने का वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है।

Title:नाबालिग लड़की का एक बुजुर्ग शख्स से शादी वाला वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है वास्तविक नहीं…

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

3 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

3 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

1 day ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

1 day ago