सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह चलते मुस्लिम शख्स की टोपी खींच लेता है। यूजर इस वीडियो को असली समझकर सांप्रदायिक दावे से शेयर कर रहे हैं।
वहीं वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- एक दंगाई अंधभक्त राह चलते मुस्लिम की टोपी खिंच रहा था फिर क्या था अब्दुल ने सारा नशा उतार दिया 🤐 मतलब अब्दुल ने पेल दिया पता नहीं यह वाकिया कहां के हैं।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा, जिसमें Muklesur Bhaijaan नाम का एक वाटरमार्क है। गूगल पर सर्च करने पर हमने पाया कि मुक्लेसुर भाईजान नाम के एक यूट्यूब चैनल पर फुल वर्जन वाला मूल वीडियो भी मौजूद है। मुक्लेसुर अली एक कंटेंट क्रिएटर है जो यूट्यूब पर अपनी टीम के साथ मिलकर स्क्रिप्टेड वीडियो बनाता है ।
चैनल पर यह वीडियो 26 नवंबर 2024 को शेयर किया गया था। वायरल वीडियो क्लिप इसी से क्रॉप किया गया है।
पूरे वीडियो में बाइक सवार लड़के पहले मुकलेसुर को टक्कर मारने की कोशिश करते हैं, फिर आगे जाकर एक मुस्लिम शख्स की टोपी छीन लेते हैं। ये देख मुकलेसुर इन लड़कों का पीछा करता है और उन्हें पकड़कर मुस्लिम शख्स के हवाले कर देता है। इस पूरे वीडियो के दौरान जगह-जगह म्यूजिक लगाया गया है और एक फिल्म की तरह कट्स लगा कर शूटिंग की गई है, जिससे लगता है कि ये कोई असल घटना नहीं है।
हमें इस यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो से मिलते-जुलते और भी कई वीडियो मिले। इनमें भी बाइक चला रहे लड़के, अलग-अलग तरह से लोगों को परेशान कर रहे हैं और मुकलेसुर इन बदमाशों को सबक सिखाते दिख रहे हैं।
इसके अलावा इस चैनल के अबाउट में भी यह बताया गया कि यहां दो तरह के वीडियो बनाए जाते हैं। पहला – ब्लॉगिंग और राइडिंग वीडियो और दूसरा- स्क्रिप्टेड वीडियो, जिनमें टैलेंट और क्रिएटिविटी को दिखाया जाता है।
चैनल पर इस तरह के कई स्क्रिप्टेड वीडियो देखे जा सकते हैं।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो कोई असल घटना का नहीं, बल्कि एक स्क्रिप्टेड वीडियो है जिसे सच समझ कर शेयर किया जा रहा है।
Title:बाइक सवार व्यक्ति का एक राह चलते मुस्लिम शख्स की टोपी खींचने वाला वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है..
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…
पहलगाम में हुई आतंकी घटना से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो…
यह वीडियो हाल में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों के घर पर हुए एनकाउंटर…