Altered

बीजेपी दिल्ली ने ‘AAP’ पर निशाना साधते हुए गड्ढों वाली सड़क की एडिटेड तस्वीर को शेयर किया है।

दिल्ली की सड़क पर बने गड्ढों के दावे से वायरल तस्वीर एडिटेड है।

दिल्ली में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए सियासी बयानबाज़ी ज़ोरो पर हैं। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर सड़क की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें कई गड्ढे दिखाई दे रहे हैं और एक बाइकसवार उसी सड़क पर दिखाई दे रहा है। दावा किया जा रहा है कि बारिश के बाद दिल्ली के सड़क की ऐसी बदहाली हो जाती है। वहीं यह तस्वीर भाजपा के आईटी सेल हेड अमित मालवीय की तरफ से उनके आधिकारिक एक्स अकाउंट से शेयर की गई है। वायरल पोस्ट इस प्रकार है…

थोड़ी सी बारिश के बाद।

ट्विटर लिंकआर्काइव लिंक

वहीं, दिल्ली भाजपा ने भी इसी तस्वीर को अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर किया है और इसके लिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार को निशाने पर लिया है।

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वायरल पोस्ट की पड़ताल के लिए गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। ऐसा करने से हमें गेटी इमेज की वेबसाइट पर वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती एक तस्वीर मिली, जिसे 30 सितंबर 2024 को अपलोड किया गया था। तस्वीर के साथ लिखे कैप्शन में इसे दिल्ली के कालकाजी के आउटर रिंग रोड का बताया गया है। यह तस्वीर तब की है जब आतिशी ने सड़कों का मुआयना किया था और अधिकारियों को दिवाली तक गड्ढा मुक्त दिल्ली बनाने का निर्देश दिया था। 

हालांकि मूल तस्वीर को देखने पर हमें इसमें कुछ असमानताएं दिखीं। जैसे असल तस्वीर में इस तरह के गड्ढे मौजूद नहीं हैं, जैसा वायरल तस्वीर में दिखाया गया है। साथ ही वायरल तस्वीर में उक्त शख्स ने नीले रंग की हेलमेट पहनी है, जबकि असल तस्वीर में उजले रंग की हेलमेट दिख रही है। तस्वीरों के विश्लेषण में आप इन असमानताओं और समानताओं को देख सकते हैं। 

थोड़ा और खोजने पर हमें गेटी इमेज की वेबसाइट पर इससे जुड़ी कई अन्य तस्वीरें भी मिली, जिसे 30 सितंबर 2024 को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के सड़क निरीक्षण के दौरान कालकाजी इलाके में लिया गया था। इन सभी तस्वीरों में सड़कों में मौजूद कुछ गड्ढों को देखा जा सकता है, लेकिन इनमें वायरल तस्वीर जैसे गड्ढे कहीं भी नहीं दिख रहे हैं।

इस बारे में हमें न्यूज 18 और एनडीटीवी की रिपोर्ट मिली, जिसे 30 सितंबर 2024 को प्रकाशित किया गया था। इन रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली की सीएम आतिशी के नेतृत्व में दिल्ली के कैबिनेट मंत्रियों और पीडब्ल्यूडी आधिकारियों ने शहर में क्षतिग्रस्त सड़कों का मुआयना किया था। आतिशी ने दिवाली तक दिल्ली की इन सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए मरम्मत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए थें। ऐसे में स्पष्ट होता है कि उसी समय की तस्वीर को एडिट कर भ्रामक तरीके से शेयर किया जा रहा है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए दिल्ली भाजपा ने एडिटेड तस्वीर शेयर की है। हमें मिले साक्ष्यों से स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर में जितने गड्ढे दिखाई दे रहे हैं असल तस्वीर में उतने गड्ढे नहीं हैं। वायरल पोस्ट फर्जी है।

Title:बीजेपी दिल्ली ने ‘AAP’ पर निशाना साधते हुए गड्ढों वाली सड़क की एडिटेड तस्वीर को शेयर किया है।

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: Altered

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

2 days ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

2 days ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

3 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

3 days ago