नेपाल में मस्जिद ढहाए जाने के दावे से वायरल हुआ वीडियो  असल में पाकिस्तान का है….

Communal Misleading

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें एक मस्जिद पर जेसीबी चलता हुआ दिखाई दे रहा है।वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि  नेपाल में जेसीबी चला कर मस्जिद ढहा दी गई।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- नेपाल में धनुषा के सखुवा में मस्जिद स्वाहा , नेपाल के हिंदुओं को भी पता हे पत्थरबाजी की एक ही सजा अवैध मस्जिद जमीन से जुदा जमींन से जुदा ,नेपाल के हिंदु ने शांतिदूतों को जवाब देना सिख लिया हे

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि… 

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया, परिणाम में  वायरल वीडियो हमें   पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूज़र्स की पोस्ट में शेयर किया हुआ मिला। पोस्ट के अनुसार, यह वीडियो पाकिस्तान का है और इसमें पाकिस्तान के सियालकोट जिले के डस्का शहर में स्थित नूर मस्जिद को गिराते हुए दिखाया गया है, जिसे डस्का की सबसे पुरानी मस्जिद माना जाता है।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें कुछ पाकिस्तानी इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी वायरल वीडियो अपलोड  किया हुआ मिला। पोस्ट में लिखा है, अतिक्रमण के खिलाफ बड़े अभियान के दौरान डसका के जैसरवाला इलाके में अवैध रूप से बनी 60 दुकानें और 16 मकान गिराए जाएंगे।

पड़ताल में हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिली। जिसे  यहां, यहां और यहां  परदेख सकते हैं,  जिनमें इस तोड़फोड़ के बारे में बताया गया था। यह डस्का के जैसरवाला इलाके में अतिक्रमण हटाने की मुहिम के दौरान हुई, जहां कॉलेज रोड पर नूर मस्जिद को भी अतिक्रमण के कारण हटा दिया गया था। डस्का की असिस्टेंट कमिश्नर सादिया जफर की देखरेख में चले इस ऑपरेशन में भारी मशीनों का इस्तेमाल करके लगभग 60 अवैध रूप से बनी दुकानों और 16 घरों को तोड़ा गया, जबकि कई लोगों ने खुद ही अतिक्रमण हटा लिया।

जांच में हमें सियालकोट पुलिस का एक X पोस्ट का भी मिला। जिसमें पुलिस ने  डस्का में नूर मस्जिद को गिराए जाने का दावा करने वाली  एक X पोस  का जवाब देते हुए कहा कि ज़िला प्रशासन डस्का में कॉलेज रोड पर जामिया नूर मस्जिद के एक हिस्से को फिर से बना रहा है। 

प्रशासन ने पुनर्निर्माण के बारे में एक बैनर भी लगाया है और लोगों से अपील की है कि वे किसी भी ऐसे नेगेटिव प्रोपेगेंडा पर विश्वास न करें और न ही उसे फैलाएं जिससे देश में अशांति या धार्मिक तनाव पैदा हो सकता है।

अपनी जांच में हमने वायरल वीडियो में दिख रहे स्थान को जियोलोकेट करने की  कोशिश की। हमें  यूट्यूब पर मौजूद डसका शहर के कुछ वीडियो में वह स्थान दिखाई दिया।

आगे हमने नूर मस्जिद डसका के बारे में गूगल मैप पर सर्च किया। हमें यह मस्जिद पाकिस्तान के सियालकोट के डसका में मिली। निम्न में लिंक देखें।

https://maps.app.goo.gl/1frAiriKVMSrRXu19

हमने वायरल वीडियो और हमें मिले गूगल मैप्स के तस्विरों का विश्लेषण किया। जिससे ये साफ है कि वीडियो पाकिस्तान का ही है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, नेपाल में मस्जिद ढहाए जाने के दावे से वायरल यह वीडियो असल में पाकिस्तान का है।

Avatar

Title:नेपाल में मस्जिद ढहाए जाने के दावे से वायरल हुआ वीडियो असल में पाकिस्तान का है….

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: Misleading

Leave a Reply