लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद देश में एनडीए की सरकार बनी। इसी बीच इंडी गठबंधन में चल रही हलचल के बीच सोशल मीडिया पर उद्धव ठाकरे का राहुल गांधी पर दिए गए बयान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में उद्धव ठाकरे कहते हैं, मैं अकेला ही था जो खुलेआम कहता था कि राहुल गांधी जैसे नालायक को सड़क पर जूते मारने चाहिए।
वीडियो को हालिया बयान बताते हुए शेयर किया जा रहा है।
वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- मैं अकेला ही था जो खुलेआम कहता था कि राहुल गांधी जैसे नालायक को सड़क पर जूते मारने चाहिए:- उद्धव ठाकरे
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में अलग अलग की-वर्ड के साथ सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें रिपब्लिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर मिला।
ये वीडियो 18 सितम्बर 2019 को अपलोड किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी के सावरकर पर दिए बयान के बाद उद्धव ठाकरे ने उन्हें लेकर अब वायरल किया जा रहा बयान दिया था।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने आगे की जांच की। परिणाम में वायरल वीडियो हमें IndiaTV के यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला । यहां पर भी वायरल वीडियो को 2019 में अपलोड किया गया है। जानकारी के मुताबिक, उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी पर यह बयान 18 सितम्बर 2019 को दिया था।
उद्धव ठाकरे से कांग्रेस नेता नाराज-
लोकसभा चुनाव खत्म होते ही महाराष्ट्र में विधान परिषद शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र को लेकर महा विकास आघाड़ी (एमवीए) में अनबन शुरू हो गई है। सूबे की चार सीटों पर विधान परिषद के शिक्षक और स्नातक क्षेत्र के चुनाव हो रहे है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने बिना चर्चा के ही चारों सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, जिससे कांग्रेस नेता नाराज हो गए हैं।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो 2019 का है। इसका हालिया लोकसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है। 2019 में शिव सेना कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा नहीं थी। पुराने वीडियो को लोकसभा चुनाव के बाद भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Title:उद्धव ठाकरे का राहुल गांधी पर दिए गए बयान का ये वीडियो पुराना है..
Fact Check By: Sarita SamalResult: Altered
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…