Social

पुलिस अधिकारी द्वारा थर्ड-डिग्री टॉर्चर के इस वीडियो का सुखदेव सिंह हत्याकांड से नहीं है कोई संबंध…..

जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोमामेड़ी की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर  एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति को पुलिस कर्मी बुरी तरह से पीटते हुए नजर आ रहा है। 

वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि गोगामेड़ी की हत्या के आरोपी पर  पुलिस का थर्ड-डिग्री टॉर्चर । 

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- देख रहा है ना विनोद अब इनके साथ क्या हो रहा है…

ट्विटरआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ कीफ़्रेम लिया औऱ मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें न्यूज18 यूट्यूब चैनल में प्रकाशित मिली। वीडियो 12 सितम्बर 2019 में अपलोड़ किया गया था। इससे साफ होता है कि वीडियो चार साल पुराना है। 

चैनल में दी गई जानकारी के अनुसार यह घटना बेंगलुरु के सुब्रमण्यम नगर पुलिस स्टेशन का है और आरोपी पुलिस अधिकारी का नाम श्रीकांत गौड़ा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच का  आदेश देते हुए आरोपी अधिकारी को निलंबित कर दिया था।

जांच में आगे हमें टाइम्स नाउ न्यूज का भी एक रिपोर्ट मिला। जिसमें जानकारी दी गई है कि  कर्नाटक के बेंगलुरु में एक पुलिस उप-निरीक्षक ने एक आरोपी को हॉकी स्टिक से तब तक मारा जब तक कि वह टूट नहीं गई। पुलिस अधिकारी द्वारा थर्ड-डिग्री टॉर्चर का यह वीडियो राजाजी नगर के पास सुब्रमण्य नगर पुलिस स्टेशन में शूट किया गया था। 

आरोपी पुलिस कर्मी की पहचान श्रीकांत गौड़ा के रूप में किया गया था।  संबंधित पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया था।

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में शामिल दोनों शूटर गिरफ्तार-

बता दें कि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के संस्थापक सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। हमले में शामिल दोनों मुख्य शूटरों को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की स्पेशल टीमों ने शनिवार 9 दिसंबर की देर शाम को चंडीगढ़ में एक शराब ठेके के ऊपर बने कमरे में छिपे दोनों हमलावरों रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को पहले हिरासत में लिया।

निष्कर्ष- 

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, पुलिस अधिकारी द्वारा थर्ड-डिग्री टॉर्चर का ये वीडियो सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड से कोई संबंध नहीं है। वीडियो 2019 का है। बेंगलुरु में डकैती के संदिग्ध के टॉर्चर का मामला है।

Title:पुलिस अधिकारी द्वारा थर्ड-डिग्री टॉर्चर के इस वीडियो का सुखदेव सिंह हत्याकांड से नहीं है कोई संबंध…..

Written By: Saritadevi Samal

Result: False

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

11 hours ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

1 day ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

1 day ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

2 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

3 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

3 days ago