Social

एम्बुलेंस को रास्ता देती भीड़ का ये वीडियो वोटर अधिकार यात्रा से सम्बंधित नहीं है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के पूर्णिया में 24 अगस्त को बुलेट की सवारी की, जिसमें भारी जनसैलाब देखने को मिला। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी इस दिन वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुए। अब इस यात्रा से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो हुआ है, जिसमें जनसैलाब के बीच से एक एम्बुलेंस निकलती हुई नजर आ रही है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये वोटर अधिकार यात्रा का वीडियो है। जहां यात्रा को रोककर इस तरह एक एम्बुलेंस को गुजरने का रास्ता दिया गया। वीडियो को शेयर कर लोग मोदी सरकार पर तंज कस रहे हैं।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- मोदीजी ये आपकी तरह किया गया स्क्रिप्ट तथाकथित वीडियो नहीं है जैसे आप दर्शाते है, ये वीडियो बिहार का है यात्रा के बीच एंबुलेंस आ गई पूरा जन समुह उनके लिए रास्ता बना दिए, ना कोई पब्लिसिटी ना मीडिया में मोदीजी की तरह प्रचार प्रसार यही मोदीजी करते तो गोदी मीडिया अबतक ब्रेकिंग न्यूज चलाता, यही फर्क़ है सच्चे नेता में और जुमले बाज नेता में।

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया  परिणाम में वायरल वीडियो हमें एजेंसी एएनआई के X पोस्ट में मिला। यहां पर वीडियो को 27 जून 2025 को अपलोड़ किया गया है।इससे ये साफ है कि वीडियो वोटर अधिकार यात्रा से पहले का है।

  पोस्ट के मुताबिक ये वीडियो ओडिशा के पुरी में हुई जगन्नाथ रथयात्रा का है। यहां भारतीय जनता युवा मोर्चा के करीब 1500 कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बना कर एम्बुलेंस को रास्ता दिया था।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए सर्च करने पर हमें ये वीडियो अन्य न्यूज चैनल्स पर भी शेयर किया हुआ मिला।  जिसे यहा,यहां और यहां पर देखा जा सकता है।खबर के मुताबिक पुरी में जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान कई लोग उमस और घुटन के चलते बेहोश हो गए थे, जिस वजह से एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।

हमने वायरल वीडियो के लोकेशन को गूगल मैप्स पर सर्च किया। यहां  हमें ये इमारत पुरी में जगन्नाथ मंदिर के पास मिली। वायरल वीडियो में दिख रहा बाजार कोलकाता और श्री नाथ जी होटल देखा जा सकता  है।

https://maps.app.goo.gl/2NgPgMYrbW2YEpyW8

हमने वायरल वीडियो और हमें मिले गूगल लोकेशन का विश्लेषण किया। निम्न में विश्लेषण देखें।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, ये वीडियो पुरी, ओडिशा का है जहां जून 2025 में जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान BJYM कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर एम्बुलेंस को रास्ता दिया था।एम्बुलेंस को रास्ता देती भीड़ का ये वीडियो वोटर अधिकार यात्रा से सम्बंधित  नहीं है।

Title:एम्बुलेंस को रास्ता देती भीड़ का ये वीडियो वोटर अधिकार यात्रा से सम्बंधित नहीं है।

Fact Check By: Sarita Samal

Result: Misleading

Recent Posts

घूमती मोटरसाइकिलों का वायरल वीडियो इंडोनेशिया का है, भारत का नहीं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता…

6 hours ago

नॉर्वे में आए लैंडस्लाइड के पुराने वीडियो को जम्मू का बताकर वायरल किया जा रहा है…

देश के कई राज्यों में बारिश आफत बन कर टूट रही है, नदी नाले सब…

6 hours ago

FACT-CHECK: क्या पीएम मोदी ने खुद को ‘लुटेरा’ और ‘चोर’ कहा? अधूरा वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस क्लिप…

6 hours ago

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ  के वायरल इस वीडियो का मनीषा मामले से कोई संबंध नहीं, दावा भ्रामक…

हरियाणा के भिवानी की मनीषा का मामला हत्या या आत्महत्या के बीच उलझा हुआ है।…

10 hours ago

‘वोट चोरी’ के खिलाफ निकली रैली के दौरान स्कूली बच्चों ने लगाए ‘भाजपा जिंदाबाद’ के नारे? नहीं वीडियो पुराना…

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने  चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया है।  इसी…

10 hours ago

बिजली के खंभे से बांधकर लड़के की पिटाई का  वायरल वीडियो बिहार का है, उत्तर प्रदेश का नहीं…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति बिजली के खंभे…

10 hours ago