कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के पूर्णिया में 24 अगस्त को बुलेट की सवारी की, जिसमें भारी जनसैलाब देखने को मिला। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी इस दिन वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुए। अब इस यात्रा से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो हुआ है, जिसमें जनसैलाब के बीच से एक एम्बुलेंस निकलती हुई नजर आ रही है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये वोटर अधिकार यात्रा का वीडियो है। जहां यात्रा को रोककर इस तरह एक एम्बुलेंस को गुजरने का रास्ता दिया गया। वीडियो को शेयर कर लोग मोदी सरकार पर तंज कस रहे हैं।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- मोदीजी ये आपकी तरह किया गया स्क्रिप्ट तथाकथित वीडियो नहीं है जैसे आप दर्शाते है, ये वीडियो बिहार का है यात्रा के बीच एंबुलेंस आ गई पूरा जन समुह उनके लिए रास्ता बना दिए, ना कोई पब्लिसिटी ना मीडिया में मोदीजी की तरह प्रचार प्रसार यही मोदीजी करते तो गोदी मीडिया अबतक ब्रेकिंग न्यूज चलाता, यही फर्क़ है सच्चे नेता में और जुमले बाज नेता में।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया परिणाम में वायरल वीडियो हमें एजेंसी एएनआई के X पोस्ट में मिला। यहां पर वीडियो को 27 जून 2025 को अपलोड़ किया गया है।इससे ये साफ है कि वीडियो वोटर अधिकार यात्रा से पहले का है।
पोस्ट के मुताबिक ये वीडियो ओडिशा के पुरी में हुई जगन्नाथ रथयात्रा का है। यहां भारतीय जनता युवा मोर्चा के करीब 1500 कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बना कर एम्बुलेंस को रास्ता दिया था।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए सर्च करने पर हमें ये वीडियो अन्य न्यूज चैनल्स पर भी शेयर किया हुआ मिला। जिसे यहां,यहां और यहां पर देखा जा सकता है।खबर के मुताबिक पुरी में जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान कई लोग उमस और घुटन के चलते बेहोश हो गए थे, जिस वजह से एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।
हमने वायरल वीडियो के लोकेशन को गूगल मैप्स पर सर्च किया। यहां हमें ये इमारत पुरी में जगन्नाथ मंदिर के पास मिली। वायरल वीडियो में दिख रहा बाजार कोलकाता और श्री नाथ जी होटल देखा जा सकता है।
https://maps.app.goo.gl/2NgPgMYrbW2YEpyW8
हमने वायरल वीडियो और हमें मिले गूगल लोकेशन का विश्लेषण किया। निम्न में विश्लेषण देखें।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, ये वीडियो पुरी, ओडिशा का है जहां जून 2025 में जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान BJYM कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर एम्बुलेंस को रास्ता दिया था।एम्बुलेंस को रास्ता देती भीड़ का ये वीडियो वोटर अधिकार यात्रा से सम्बंधित नहीं है।
Title:एम्बुलेंस को रास्ता देती भीड़ का ये वीडियो वोटर अधिकार यात्रा से सम्बंधित नहीं है।
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading
वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि साल 2007 के दौरान का है जब उमा भारती…
वीडियो में दिख रही युवती भिवानी की मनीषा नहीं है, यह फुटेज यूपी के बलरामपुर…
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
राहुल गांधी के भाषण की एक छोटी क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही…
वायरल वीडियो एडिटेड है, असल बयान में उन्होंने संविधान के लिए डॉ. आंबेडकर और महात्मा…
सोशल मीडिया पर भारतीय रेलवे का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है , जिसमें…