Misleading

चेन्नई हवाई अड्डे पर आई बाढ़ का पुराना वीडियो मुंबई के नाम पर वायरल…

वायरल वीडियो में दिख रहे दृश्य 2023 में चक्रवात मिचांग के कारण चेन्नई हवाई अड्डे पर आई बाढ़ की है, मुंबई का दावा भ्रामक है।

भारी बारिश के कारण मुंबई इन दिनों पानी में डूबी हुई है। सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त है और भारी जलभराव के चलते जिंदगी पटरी से नीचे उतरी हुई है। आईएमडी की तरफ से भारी बरसात के बाद बाढ़ की चेतावनी दी गई है,जिसके कारण लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर है। इसी से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है है, जिसमें एक एयरपोर्ट दिखाई दे रहा है और उसका रनवे पानी से भरा हुआ है। इसमें विमान भी फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं जिसे एक विमानन कर्मचारी एक विमान के टायर पर काम करता हुआ दिखाई देता है। यह वीडियो इस दावे से शेयर हो रहा है कि यह वीडियो मुंबई का है जहां पर हो रही भारी बारिश ने हवाई अड्डे को भी डूबो दिया है। वीडियो इस कैप्शन के साथ शेयर हो रहा है…

#मुंबई में तेज़ #बारिश का कहर #एयरपोर्ट_मुंबई में आज सुबह से लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। कई इलाकों में पानी भर गया

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें 4 दिसंबर, 2003 को टाइम्स नाउ के एक्स हैंडल पर यह वीडियो शेयर किया मिला। यहां पर लिखे कैप्शन के अनुसार, #CycloneMichaung: शहर भर में भारी बारिश के बीच चेन्नई हवाई अड्डे का रनवे जलमग्न हो गया। 

हमें यहीं वीडियो टाइम्स ऑफ़ इंडिया के यूट्यूब चैनल पर 4 दिसंबर 2023 में अपलोड किया हुआ मिला। यहां पर लिखी जानकारी के अनुसार, ‘साइक्लोन मिचांग के कारण चेन्नई के हवाई अड्डे पर बाढ़ आ गई थी।‘

इसी जानकारी के साथ हमें यहीं वीडियो इंडिया टुडे के यूट्यूब चैनल पर भी शेयर किया हुआ मिला, जिसे 4 दिसंबर 2023 को अपलोड किया गया था। साथ ही विवरण में लिखा था, “चक्रवात मिचांग के सोमवार को तमिलनाडु के तटीय इलाकों से गुजरने की आशंका के चलते भारी बारिश के कारण चेन्नई हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है। कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और कुछ का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। चेन्नई हवाई अड्डे का पूरा रनवे और हवाई जहाज पार्किंग क्षेत्र पानी से भर गया है। चक्रवात मिचांग के तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तट के करीब पहुँचने के कारण सोमवार रात भर चेन्नई में भारी बारिश हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि शहर और उसके आसपास के जिलों में अगले 24 घंटों में अत्यधिक भारी बारिश होगी।”

द हिंदू और द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार चक्रवात मिचांग के कारण भारी बारिश और बाढ़ के कारण चेन्नई हवाई अड्डे पर कुल 1,500 यात्री फंस गए थें और 300 उड़ानें रद्द की गई थी।

इसलिए साफ़ होता है कि वायरल वीडियो को मुंबई का बता कर असंबंधित दावे से फैलाया जा रहा है।

मुंबई में बारिश बनी आफत-

मुंबई में तीन दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। बुधवार सुबह को थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन अगले कुछ घंटों में फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लोगों को पैदल चलकर सफर पूरा करना पड़ा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों में मुंबई, पुणे, रायगढ़, रत्नागिरी, ठाणे और सिंधुदुर्ग जिलों में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। इसके चलते मुंबई वासियों से अगले कुछ घंटों तक आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की गई है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि,वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। असल में वीडियो चेन्नई एयरपोर्ट का है, जब 2023 में मिचांग साइक्लोन के चलते भारी बारिश के बाद एयरपोर्ट जलमग्न हो गया था। उसी वीडियो को मुंबई के नाम पर शेयर किया जा रहा है।

Title:चेन्नई हवाई अड्डे पर आई बाढ़ का पुराना वीडियो मुंबई के नाम पर वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: Misleading

Recent Posts

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भारत के डॉग शेल्टर के नाम पर इराक का वीडियो वायरल….

11 अगस्त 2025 को सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने  दिल्ली  के आवारा कुत्तों को उठाकर…

15 hours ago

BJP के चुनाव चिह्न वाले दुपट्टे को पहन कर प्रेस वार्ता करते मुख्य चुनाव आयुक्त की एडिटेड तस्वीर फेक दावे से वायरल…

मुख्य चुनाव आयुक्त वायरल तस्वीर एडिटेड और फर्जी है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी…

15 hours ago

जमीन और बिजली लाइन को लेकर हुए विवाद के वीडियो को हालिया  “वोट चोरी” से जोड़कर  वायरल….

राहुल गांधी के “वोट चोरी” के आरोपों के बीच सोशल मीडिया पर  एक वीडियो तेजी…

1 day ago

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस नेता के खिलाफ हुए विरोध-प्रदर्शन का वीडियो भाजपा नेता का बताकर वायरल…

पिछले दिनों कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वोट चोरी का…

2 days ago

देहरादून में आई बाढ़ का वीडियो को दिल्ली का बताकर  वायरल….

सोशल  मीडिया  पर बाढ़ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो…

2 days ago