Missing Context

ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमेरिका जाकर शशि थरूर ने नहीं की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना, पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल…

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ बयान देते शशि थरूर का वायरल वीडियो 2024 का है, तब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन थें। उसी समय के पुराने वीडियो को हालिया संदर्भ से जोड़ कर शेयर किया जा रहा है। 

पहलगाम में आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चला कर पाकिस्तान को एक ऐसा सबक सिखाया जिसे पाकिस्तान सपने में भी नहीं भूल सकता। हालांकि इसके बाद दोनों देशों के बीच सीज़फायर का एलान हुआ। लेकिन आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई खत्म नहीं हुई। पाकिस्तान की जमीं पर आतंकवाद किस तरह से पलता है। यहीं बताने और उसे पूरी दुनिया में बेनक़ाब करने के लिए भारत 32 देशों में अपने सात प्रतिनिधिमंडल को भेज रहा है। इनका काम ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकवाद पर भारत की जीरो टॉलरेंस नीति का संदेश देना है। इसी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर पांच देशों के दौरे पर रवाना हुए हैं। जिनकी हाल ही में हुई अमेरिका की यात्रा से जोड़ कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है। इसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि शशि थरूर ने अमेरिका पहुंच कर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को असभ्य और शिष्टाचारहीन बताया साथ ही उनकी आलोचना भी की। पोस्ट इस कैप्शन के साथ वायरल है…

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को क्लास लेस, शिष्टाचारहीन और जिसकी कोई गरिमा नहीं हैं, बताया है। शशि थरूर ट्रंप को उसी भाषा में जवाब दे रहे हैं जो वह समझते हैं 😂😂 मोदी जी भी सोच रहे होगेक्यों भेजा इसको मैंने डेलिगेशन में

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। परिणाम में हमें यहीं वीडियो 24 सितंबर, 2024 को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में मिला। इस प्रकार से यहीं स्पष्ट हो जाता है कि वीडियो हाल का नहीं है।

https://www.instagram.com/reel/DARroMav55t/?utm_source=ig_web_copy_link

फिर हमें एशिया सोसाइटी के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो का पूरा वर्जन मिला। वीडियो के साथ मौजूद टाइटल और डिस्क्रिप्शन के अनुसार, यह अमेरिका के न्यूयार्क में आयोजित किए गए जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 का है। यहां दिखाई देता है कि इंडिया टुडे ग्रुप के अरूण पुरी ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर से बातचीत की। अरूण पुरी ने शशि थरूर से उस दौरान होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 और भारत पर होने वाले इसके प्रभाव को लेकर सवाल पूछा था।  साथ ही उन्होंने तत्कालीन डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिक उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर भी उनकी राय जाननी चाही थी। 

हमें इस वीडियो का लंबा वर्जन JLF International के यूट्यूब चैनल पर मिला। यहां पर वीडियो को 12 सितंबर, 2024 को अपलोड किया गया था। यहां लिखे डिस्क्रिप्शन के अनुसार, 10 सितंबर, 2024 को शशि थरूर ने जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल में ये बयान दिया था। इस कार्यक्रम का आयोजन न्यूयॉर्क में हुआ था, जहां पर इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी शशि थरूर के साथ तमाम मुद्दों पर बातचीत करते हैं। वीडियो में 12 मिनट 54 सेकंड से 14 मिनट 17 सेकंड के बीच वायरल वीडियो वाले हिस्से को देखा जा सकता है। अरुण पुरी शशि थरूर से कहते हैं, “आप ट्रंप के बारे में क्या सोचते हैं? क्या आप उनके लिए कोई ऐसा शब्द कह सकते हैं जो ज्यादा कूटनीतिक न हो?” 

इसके जवाब में शशि थरूर कहते हैं, “मैं तो असभ्य कहने वाला था लेकिन लगा कि शायद वह ज्यादा अप्रिय या अशिष्ट लगेगा। ” इसके आगे थरूर कहते हैं, “अगर व्यक्तिगत तौर पर देखा जाए तो मुझे यह व्यक्ति उस गरिमा, शिष्टता और समझदारी का प्रतीक नहीं लगता जिसकी उम्मीद एक प्रतिष्ठित अमेरिकी नेता से की जाती है।अमेरिका में रहते हुए मैंने चार-पांच राष्ट्रपतियों से मुलाकात की है- बुश, क्लिंटन और ओबामा। और ये सभी चाहे रिपब्लिकन हों या डेमोक्रेट, एक खास राजनीतिक गंभीरता, बौद्धिक क्षमता और राष्ट्रनेता जैसी गरिमा लिए हुए थे जो मुझे इस व्यक्ति में बहुत कमजोर दिखाई देती है। यह मेरी निजी राय है।”

खोज करते हुए हमें जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल इंटरनेशनल के फेसबुक अकाउंट पर 11 सितंबर 2024 को किया गया एक पोस्ट मिला, जिसमें इस कार्यक्रम से जुड़ी कई तस्वीरों को शेयर किया गया था।

हमें 24 सितंबर 2024 को शशि थरूर के इंस्टाग्राम हेंडल से इस कार्यक्रम के वीडियो प्राप्त हुए जो वायरल वीडियो वाले ही हैं। स्पष्ट होता है कि उसी समय के वीडियो को हालिया संदर्भ से फैलाया जा रहा है।

https://www.instagram.com/reel/DARroMav55t/?utm_source=ig_web_copy_link

अपनी जांच में हमने पाया कि 25 मई को अमेरिका में शशि थरूर ने सभी देशों को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हो जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि भले ही वो विपक्ष के नेता हैं, लेकिन उनका मानना ​​है कि पहलगाम हमले के बाद भारत को एक कड़ी प्रतिक्रिया देने की जरूरत थी और भारत ने वैसा ही किया। इस दौरान थरूर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता वाले बयान पर भी टिप्पणी की।निम्न में वीडियो देखें।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि शशि थरूर का हालिया अमेरिका यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना के दावे से वायरल वीडियो पुराना है। उनका यह वीडियो अभी का नहीं बल्कि सितंबर 2024 का है जब थरूर जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल कार्यक्रम में पहुंचे थें। उसी समय के वीडियो मौजूदा भारत-पाक संघर्ष से जोड़ कर साझा किया जा रहा है।

Title:ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमेरिका जाकर शशि थरूर ने नहीं की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना, पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: Missing Context

Recent Posts

ढाका में एक बांग्लादेशी झंडा विक्रेता की पिटाई का वीडियो पश्चिम बंगाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

यह वीडियो पश्चिम बंगाल से नहीं बल्कि बांग्लादेश की घटना का है, जब एक सैन्यकर्मी…

20 hours ago

कांवड़ यात्रा पर कविता पढ़कर विवादों में आए टीचर  का नहीं है ये डांस वीडियो, दावा फर्जी..

उत्तर प्रदेश के बरेली में कांवड़ यात्रा पर कविता पढ़कर विवादों में आए टीचर रजनीश…

21 hours ago

अमेरिका में चोरी के आरोप में पकड़ी गई भारतीय महिला का नहीं है ये वीडियो, वीडियो मेक्सिको का है…

अमेरिका के इलिनॉय में एक स्टोर के बाहर एक महिला को सुरक्षा गार्ड द्वारा कथित…

21 hours ago

कन्हैया का वायरल वीडियो दो साल पुराना, राहुल गांधी को लेकर नहीं कही थी यह बात….

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा…

2 days ago

अकबरुद्दीन ओवैसी के साल 2012 में हुई एक जनसभा का वीडियो हालिया घटनाक्रम से जोड़ कर वायरल…

अकबरुद्दीन ओवैसी के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है, वीडियो साल…

4 days ago

राहुल गांधी ने जगन्नाथ रथयात्रा को नहीं बताया ड्रामा,  अधूरा वीडियो गलत दावे से वायरल…

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक  वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से  शेयर किया जा…

5 days ago