थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है इंडोनेशिया के हैं।
देश के कई राज्यों में बारिश आफत बन कर टूट रही है। इसी से जोड़ते हुए इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि स्कूल की यूनिफार्म पहन कर अपने पीठ पर स्कूल बैग लिए थर्मोकोल के बॉक्स में बैठ कर बच्चे नदी पार कर रहे हैं। वीडियो को मध्य प्रदेश का बताया जा रहा है। साथ ही दावा किया जा रहा है कि बारिश के कारण पानी भर जाने से ये बच्चें इस तरह स्कूल जा रहे हैं। वायरल वीडियो इस कैप्शन के साथ है…
थर्माकोल में चढ़ के बच्चे नदी पार करते हैं उसके बाद 2 किलोमीटर चलकर जाते हैं पढ़ने मध्यप्रदेश।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वीडियो से कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। परिणाम में हमें वायरल वीडियो “Tribun Pantura” नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। यहां पर वीडियो को 27 सितंबर, 2021 को अपलोड किया गया था। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार इसे इंडोनेशिया का बताया गया है।
हमें वायरल वीडियो Bangka Pos Official नाम के यूट्यूब चैनल पर भी मिला, जिसे 25 सितंबर 2021 को शेयर किया गया था। यहां पर उपलब्ध इंडोनेशियाई भाषा में जानकारी से यह पता चलता है कि, वीडियो इंडोनेशिया का ही है।
खोज करने पर हमें वायरल वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट इंडोनेशिया की मीडिया वेबसाइट tempo पर भी मिली। यहां पर प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, घटना इंडोनेशिया के दक्षिण सुमात्रा के तुलुंग सेलापन जिले की है। नदी के पास रहने वाले लोगों का कहना है कि नदी पर पुल न होने के कारण बच्चे रोज इसी तरह स्कूल आते – जाते हैं।
हमें इस वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट “Kompas.com” नाम की एक वेबसाइट पर भी प्राप्त हुई। 25 सितंबर 2021 की खबर के मुताबिक, ये मामला इंडोनेशिया के दक्षिण सुमात्रा का है। वीडियो में दिख रहे बच्चे तुलुंग सेलापन जिले के Kuala Dua Belas गांव के रहने वाले हैं, जो नदी पर पुल न होने की वजह से अक्सर स्कूल जाने के लिए एक नदी पार करने के दौरान थर्मोकोल के बने बॉक्स का सहारा लेते हैं।
इसके अलावा हमने मीडिया रिपोर्टों को भी चेक किया, जिससे यह पुष्टि हो कि वीडियो मध्य प्रदेश का ही है। लेकिन हमें ऐसी कोई भी रिपोर्ट्स नहीं मिली। इसलिए साफ़ होता है कि इस वीडियो का भारत से कोई लेना – देना नहीं है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते बच्चों का वायरल वीडियो, मध्य प्रदेश का नहीं इंडोनेशिया का है। साथ ही यह वीडियो भी पुराना है। इसलिए वायरल दावा भ्रामक है।
Title:इंडोनेशिया में थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते बच्चों का वीडियो भारत का बताकर वायरल
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…
CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…
सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…
खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…
दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…
धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…