Political

केबल ट्रॉली की मदद से नदी पार कर रहे स्कूल बच्चों का ये वीडियो नेपाल का है, भारत का नहीं….

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें कुछ बच्चों को काफी ऊंचाई पर लगी एक केबल ट्रॉली में बैठकर नदी पार करते देखा जा सकता है। इन बच्चों ने नीले रंग की यूनिफॉर्म पहन रखी है, और उनके कंधों पर बस्ते टंगे हैं, जिसे देखकर ऐसा लगता है कि वो स्कूल जा रहे हैं। वायरल वीडियो को शेयर करते हुए यूज़र्स इसे भारत का बता रहे हैं साथ ही सरकार पर निशाना साध रहे हैं। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो भारत का है, जहां एक केबल ट्रॉली की मदद से नदी को पार कर बच्चे स्कूल जाते हैं।

वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- सरकार ने जितनी ताकत कावड़ यात्रा पर लगाई है काश! कि थोड़ा सा ध्यान इन स्कूल जाते बच्चों के रास्ते के लिए भी दे देते।

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पडताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें Free Documentary (आर्काइव) नाम के एक फेसबुक पेज पर मिला। जिसमें यहीं वीडियो 1 मई 2024 को अपलोड किया था। पोस्ट के कैप्शन में जानकारी दी गई है कि ये वीडियो नेपाल का है। 

https://www.facebook.com/reel/936909368184718

हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन Free Documentary के यूट्यूब चैनल पर मिला। यहां पर वीडियो को 6 सितंबर 2015 को अपलोड किया गया है। इससे ये साफ है कि वीडियो काफी पुराना है। चैनल के वीडियो में वायरल वीडियो को 23 मिनट से देखा जा सकता है।  यहां पर भी जानकारी दी गई है ये वीडियो नेपाल का है। 

चैनल में प्रकाशित वीडियो में वायरल वीडियो के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।  इसके मुताबिक ये वीडियो नेपाल के कुमपुर गांव का है, जो नेपाल के बागमती प्रांत में स्थित है। वीडियो में इस गांव के बच्चों और उनके परिवार के सदस्यों का इंटरव्यू लिया गया है और उनकी दिनचर्या दिखाई गई है। 

ये डॉक्यूमेंट्री जोआचिम फ़ॉर्स्टर’ नाम के एक व्यक्ति ने बनाई है। बच्चे अपने गांव से ‘श्री आदर्श स्कूल’ जा रहे थे, जहां पहुंचने के लिए उन्हें  जंगलों के बीच पहाड़ के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलने के बाद ये केबल ट्रॉली की मदद से त्रिशूली नदी को पार करना पड़ता है। 

स्पष्टीकरण के लिए हमने फ्री डॉक्यूमेंट्री चैनल से संपर्क किया। उन्होंने हमें स्पष्ट किया कि यह वीडियो नेपाल का है। इस वीडियो का भारत से कोई संबंध नहीं है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, केबल ट्रॉली की मदद से नदी पार कर स्कूल जाते बच्चों का ये वीडियो नेपाल के कुमपुर गांव का है, भारत का नहीं। वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। 

Title:केबल ट्रॉली की मदद से नदी पार कर रहे स्कूल बच्चों का ये वीडियो नेपाल का है, भारत का नहीं….

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

14 hours ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

2 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

2 days ago

राजस्थान के एक पुराने वीडियो को चंदन मिश्रा हत्याकांड से जोड़कर शेयर किया जा रहा है…

पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तौसीफ समेत 5 शूटरों को कोलकाता से गिरफ्तार…

3 days ago

जकार्ता की मस्जिद में आग लगने का पुराना वीडियो, स्पेन की मस्जिद में लगी आग के दावे से वायरल…

स्पेन की जनता का बार्सिलोना की मस्जिद में आग लगाए जाने के दावे से वायरल…

3 days ago

2024 में तमिल नाडु पुलिस का किन्नरों पर लाठीचार्ज का वीडियो बिहार की घटना के रूप में वायरल…

वीडियो तमिलनाडु में पुलिस द्वारा किन्नरों पर लाठीचार्ज का है, बिहार का नहीं। बिहार में…

3 days ago