Political

धार्मिक झड़प का ये वीडियो महाराष्ट्र का है कांग्रेस शासित राज्य कर्नाटक का नहीं…..

धार्मिक झड़प का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में लोगों को बहस करते हुए देखा जा सकता है। बाद में यह भीड़ भगवा कपड़े पहने लोगों पर हमला करने लगती है। इसे शेयर करते हुए यूज़र्स ने दावा किया की कांग्रेस शासित कर्नाटक में मुस्लिम समुदाय के लोग मंदिर के सामने भजन करने पर हिंदुओं को पीट रहे है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- कर्नाटक में स्लिम लोग एक मंदिर के सामने इकट्ठा होने के लिए हिंदुओं को अपना प्राकृतिक उपचार दे रहे हैं। 

ट्विटरआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत  में हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो की खबर हमें TV9 हिंदी रिपोर्ट में मिली। प्रकाशित रिपोर्ट में वायरल क्लिप के समान कई दृश्य है।

खबर के अनुसार यह घटना महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले के राहुरी तहसील के गुना गांव में हुई थी। गांव में भगवान कनीफनाथ के मंदिर में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम को लेकर हिंदू और मुस्लिम समुदाय के सदस्य आपस में भिड़ गए। 

जांच में आगे हमें News18 लोकमत की 13 नवंबर, 2023 की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में वायरल क्लिप के अंशों के अलावा, विभिन्न ऐंगल से शूट किए गए फुटेज भी देखा जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो अहमदनगर के गुहा गांव के कनीफनाथ मंदिर का है।

इसके अलावा वाइरल वीडियो हमें दैनिक भास्कर की दिव्य मराठी की एक रिपोर्ट में भी देखने को मिली। रिपोर्ट के मुताबिक विवादित भूमि जिस पर कनीफ़नाथ मंदिर और एक दरगाह दोनों स्थित है, आए दिन यह विवाद का कारण बना रहता है। 

इस भूमि पर हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों के द्वारा मामला दर्ज किया गया है, और मामला वर्तमान में स्थानीय अदालत में चल रहा है। 

13 नवंबर को, सोमवती अमावस्या के अवसर पर, हिंदुओं के एक समूह ने कथित तौर पर कनीफनाथ देवस्थान में प्रवेश किया और धार्मिक अनुष्ठान किए। इन अनुष्ठानों के दौरान उनके लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर इलाके के मुसलमानों ने आपत्ति जताई, जिसके बाद ये बहस झड़प में बदल गई। ‘

घटना की जानकारी मिलने पर, श्रीरामपुर के पुलिस अधिकारी घटना स्थल पहुंच कर मामले को शांत किया। इस घटना में मामले में चार लोग घायल हो गये।  पुलिस ने 124 लोगों के खिलाफ इस मामले में एफआईआर दर्ज की है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि, वायरल वीडियो महाराष्ट्र का है और इसका कर्नाटक से कोई लेना देना नहीं है। 

Title:धार्मिक झड़प का ये वीडियो महाराष्ट्र का है कांग्रेस शासित राज्य कर्नाटक का नहीं…..

Written By: Sarita Samal

Result: Misleading

Recent Posts

इंडोनेशिया में थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते बच्चों का वीडियो भारत का बताकर वायरल

थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…

1 day ago

अरुण गोविल ने पीएम मोदी की नहीं की आलोचना  ,  अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल….

सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…

1 day ago

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

5 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

5 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

6 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

6 days ago