राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का यह वीडियो है पुराना, भ्रामक दावे के साथ हो रहा है वायरल….

False Political

सोशल मीडिया पर राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो किसी जनसभा का है जहां मीणा को लोगों के बीच से जाते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो देखने से ऐसा लगता है कि मीणा नाराज हैं और सभा छोड़कर जा रहे हैं। वीडियो को हालिया बताकर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि राजस्थान में जनता बीजेपी सरकार से नाराज है और इसलिए बीजेपी के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के साथ लोगों ने धक्का-मुक्की की। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- मामला चाहे कुछ भी हो लेकिन मंत्री जी के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था।राजस्थान में भाजपा के मंत्रियों के बुरे दिन शुरू हो चुके हैं,जनता हिसाब किताब मांगना शुरू कर चुकी है।

https://archive.org/details/1-facebook_202510

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया परिणाम में वायरल वीडियो  हमें  @UPDATEINDIA_TV नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 16 अप्रैल 2024 को शेयर किया गया था।

 कैप्शन के मुताबिक, “राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा कार्यकर्ताओं की कम संख्या को देखकर भड़क गए और नाराज होकर मंच से नीचे उतर गए तथा बिना सम्बोधित किए ही लौट गए।”

मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो जैसा ही एक दूसरा वीडियो मिला।16 अप्रैल 2024 को एनडीटीवी में  छपी रिपोर्ट के अनुसार, लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान की बस्सी विधानसभा में किरोड़ी लाल मीणा भाषण देने पहुंचे थें। जनसभा में भीड़ कम होने के कारण किरोड़ी लाल मीणा नाराज होकर सभा छोड़कर चले गए थे।

इस बारे में पत्रिका  में भी वायरल वीडियो की खबर  छपी हुई थीं। खबर के अनुसार सभा में कम भीड़ देखकर मीणा आगबबूला हो गए थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी और नाराजगी जाहिर करते हुए बिना भाषण दिए ही मंच से नीचे उतर गए थे। मंच से मीणा ने लोगों से कहा था, ‘नहीं दे रहा भाषण, जाओ अपने-अपने घर’।

वायरल वीडियो से जुड़ी खबर TV9 Rajasthan की वेबसाइट पर भी मिली। 15 अप्रैल 2024 को प्रकाशित खबर में बताया गया,”बस्सी में आयोजित जनसभा में भीड़ नहीं जुटने से नाराज हो गए। किरोड़ी लाल मीणा ने भीड़ कम जुटने पर भाजपा मंडल पदाधिकारियों को फटकारा और स्टेज छोड़ के चले गए।”

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, किरोड़ी लाल मीणा के एक साल से ज्यादा पुराने वीडियो को अभी का बता कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है, जब वो एक जनसभा में भीड़ कम होने की वजह से नाराज होकर चले गए थें। उनके उसी पुराने वीडियो को अभी के दिनों का बता कर भ्रामक दावा किया जा रहा है।

Avatar

Title:राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का यह वीडियो है पुराना, भ्रामक दावे के साथ हो रहा है वायरल….

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: False

Leave a Reply