Political

ललन सिंह के मटन भोज पर PM मोदी ने जमकर साधा निशाना? पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल…

मटन पार्टी को लेकर पीएम मोदी का यह वीडियो हालिया नहीं बल्कि पुराना है। ललन सिंह की वायरल तस्वीर भी पुरानी है।

विधानसभा में होने वाले चुनाव की तैयारियों के बीच सियासत जम कर हो रही है। अभी हाल ही में जेडीयू के नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के सावन में मटन परोसने पर खूब बवाल मचा हुआ है। दरअसल ललन सिंह ने 17 जुलाई 2025 को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी के साथ लखीसराय में कई योजनाओं का शिलान्यास किया था। इस कार्यक्रम के बाद भोज का आयोजन किया गया था, जिसमें वेज और नॉनवेज दोनों प्रकार के व्यंजन थें। खुद ललन सिंह ने मंच से ऐसा एलान किया था। इसी से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पीएम मोदी सावन के महीने में नॉनवेज खाने की निंदा कर रहे हैं। वहीं वीडियो के साथ दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री लल्लन सिंह की तस्वीर भी दिखाई दे रही है, जिसमें वह मटन परोसते हुए नज़र आ रहे हैं। यूज़र्स इस पोस्ट को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि, सावन के अभी चल रहे महीने में ललन सिंह की तरफ से मटन पार्टी आयोजित करने पर पीएम मोदी ने आलोचना की। यूज़र ने यह वीडियो इस कैप्शन के साथ शेयर किया है…

प्रधानमंत्री मोदी जी ने NDA के नेता राजीव रंजनलल्लनसिंह को सावन में मटन परोसने के लिए खूब खरी खोटी सुनाया।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में सबसे पहले वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और गूगल लेंस से खोजना शुरू किया। परिणाम में हमें वायरल वीडियो से मिलता हुआ वीडियो MOJO के यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसे अप्रैल 14, 2024 को अपलोड किया गया था। यह वीडियो देखने पर पता चला कि पीएम मोदी ने कांग्रेस और INDIA अलाइंस पर निशाना साधते हुए वायरल मटन पार्टी वाला बयान दिया था।इससे इतनी बात यहीं साफ़ हो गई वीडियो हाल का तो नहीं है। 

खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला जिसे अप्रैल 12, 2024 को अपलोड किया गया था। पता चलता है कि  वायरल वीडियो साल 2024 के लोकसभा चुनावों के पहले जम्मू कश्मीर के उधमपुर में हुई जनसभा का है। यहां पर वीडियो में 31 मिनट 27 सेकंड पर वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है। पीएम मोदी अपने भाषण में कहते है कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों को देश के ज्यादातर लोगों की भावनाओं की कोई परवाह नहीं है। इन्हें लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने में मजा आता है। ये लोग सावन में एक सजायाफ्ता, कोर्ट ने जिसे सजा की है, जो जमानत पर है, ऐसे मुजरिम के घर जाकर के सावन के महीने में मटन बनाने का मौज ले रहे हैं। इतना ही नहीं उसका वीडियो बनाकर के देश के लोगों को चिढ़ाने का काम करते हैं। कानून किसी को कुछ खाने से नहीं रोकता। ना ही मोदी रोकता है। सभी को स्वतंत्रता है कि जब मन करें वेज खायें या नॉनवेज खाएं। लेकिन इन लोगों की मंशा दूसरी होती है।

असल में पीएम मोदी का यह बयाना ऐसे वक़्त पर आया था जब साल 2023 में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने राहुल गांधी को मटन पार्टी में आमंत्रित किया था, जिसका वीडियो राहुल ने 2 सितंबर 2023 को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था। इससे संबंधित तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी पर सावन के महीने में मटन खाने को लेकर लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था। 

फिर इसके बाद अप्रैल 2024 में तेजस्वी यादव का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह हेलिकॉप्टर में मुकेश सहनी के साथ मछली खाते दिखे थे। जिसकी पीएम मोदी ने आलोचना करते हुए  इसे ‘मुगलिया मानसिकता’ करार दिया था। 

चूंकि हमें वायरल वीडियो में मिरर नाउ का लोगो दिखा था, इसलिए हमने इसके बारे में भी पड़ताल की। हमने पाया की मिरर नाउ के यूट्यूब चैनल पर अप्रैल 2024 को एक वीडियो अपलोड किया गया था ओरिजनल वर्शन था। दिखाई देता है कि मिरर नाउ की रिपोर्ट में दूसरी विंडो में तेजस्वी यादव का था जिसे वायरल वीडियो में इसे ललन सिंह की तस्वीर के साथ बदल दिया गया।

हमने अपनी जांच में ललन सिंह के वायरल तस्वीर का भी पता लगाया। ललन सिंह के आधिकारिक फेसबुक पेज के अनुसार, यह तस्वीर 14 मई 2023 को पोस्ट की गई थी। तब जेडीयू महागठबंधन का हिस्सा थी। इस फेसबुक पोस्ट के कैप्शन के मुताबिक, उस समय ललन सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र मुंगेर में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के लिए इस भोज का आयोजन किया था। इसलिए साफ़ होता है कि नॉनवेज परोसते ललन सिंह की वायरल तस्वीर पुरानी है और दावा भ्रामक है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो साल 2024 का है, जब पीएम मोदी ने लालू यादव और राहुल गांधी की एक पुरानी मटन पार्टी का ज़िक्र करते हुए उनपर निशाना साधा था। वहीं नॉनवेज परोसते ललन सिंह की वायरल तस्वीर भी पुरानी है जब जेडीयू महागठबंधन का हिस्सा थी। इन सभी का मौजूदा संदर्भ से कोई संबंध नहीं है। 

Title:ललन सिंह के मटन भोज पर PM मोदी ने जमकर साधा निशाना? पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: Missing Context

Recent Posts

गायों द्वारा बुज़ुर्ग पर हमला करने का वायरल वीडियो महाराष्ट्र  का है , बिहार का नहीं…

एक बुजुर्ग पर गाय के हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।वीडियो के साथ…

18 hours ago

ये डायनासोर  असली नहीं , बल्कि  एक कंपनी द्वारा प्रमोशन के लिए इस्तेमाल किए गया मॉडल का है…..

सोशल मीडिया पर धरती से विलुप्त हो चूके एक डायनासोर का वीडियो तेजी से वायरल…

18 hours ago

पानी में डूबे दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पुराना वीडियो, दिल्ली एयरपोर्ट का बताकर वायरल..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि…

2 days ago

सड़क किनारे पेशाब करते व्यक्ति पर टैंकर द्वारा पानी फेंके जाने का वीडियो इंदौर का नहीं , दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर सड़क किनारे पेशाब करते व्यक्ति पर टैंकर द्वारा पानी फेंके जाने का…

2 days ago

कांवड़ियों को टक्कर लगने के बाद दूध फेंकने का दावा फर्जी, वीडियो गुजरात के डेयरी  प्रदर्शन का है…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है, जिसमें  कुछ लोगों…

3 days ago

मुस्लिम महिलाओं की कांवड़ ले जाती दस साल पुरानी तस्वीर हाल का बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

कांवड़ ले कर जाती मुस्लिम महिलाओं की यह वायरल तस्वीर दस साल पुरानी है अभी…

3 days ago