झाड़ू की तीलियां उड़ाते लोगों का ये वीडियो दिल्ली चुनाव से सम्बंधित  नहीं है , वीडियो पुराना है..

False Social

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 27 साल बाद जीत हासिल कर वापसी की है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें सड़क पर झाड़ू की तीलियां उछालते लोगों का एक वीडियो काफी वायरल है। वीडियो में पगड़ी बांधे लोग सींक वाली झाड़ू पकड़ कर ढोल की आवाज पर नाच रहे हैं और उसकी तीलियां हवा में उछाल रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बाद पंजाब में लोगों ने सड़क पर झाड़ू की तीलियां उड़ा कर जश्न मनाया।

वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- लगता है ल़ोग खुजलीवाल के तेरहवीं करके ही दम लेंगे ,दिल्ली में जीत के बाद पंजाब में भी झाड़ू की तिली उड़ने लगी है..

 फेसबुक । आर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें  एक फेसबुक अकाउंट पर  मिला। यहां पर वीडियो को 21 दिसंबर 2024 में शेयर किया गया है।इससे ये बात तो साफ हो जाती है कि वायरल वीडियो दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़ा हुआ नहीं है।

इस वीडियो के साथ पंजाबी में एक कैप्शन लिखा था। जिसका हिंदी अनुवाद करके हम आपको बता रहे हैं। कैप्शन में लिखा था “वरुण शर्मा की जीत के उपलक्ष्य में पहरा कार्यकर्ताओं ने बिखेरी झाड़ू”।

इसके अलावा वायरल वीडियो का लंबा  वर्जन हमें अन्य एक फेसबुक पेज पर भी मिला।  वीडियो को दो महीने पहले पोस्ट किया गया है। यहां पर वायरल वीडियो वाले क्लीप को 6 मिनट 32 सेकंड पर देखा जा सकता है। पोस्ट के  कैप्शन में बताया गया है कि  लोग वरुण शर्मा की जीत का जश्न मना रहे थे।

 कांग्रेस नेता वरुण शर्मा की तरफ से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरदीप सिंह को हराने के बाद लोग सड़कों पर उतरकर कांग्रेस की जीत का जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं।

https://www.facebook.com/share/v/12MbBjHYxF3

हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण किया। जिससे ये साफ है कि दोनों वीडियो एक ही है।

कांग्रेस नेता वरुण शर्मा ने आप  पार्टी के उम्मीदवार हरदीप सिंह को हराया था-

खबरों के अनुसार  दिसंबर 2024 में पंजाब की पांच नगर निगमों और 44 नगर परिषदों में चुनाव हुए थे। इसमें नगर काउंसिल गुरदासपुर के वॉर्ड नंबर 16 से कांग्रेस नेता वरुण शर्मा ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरदीप सिंह बेदी को 22 मतों से हरा दिया था।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, ये वीडियो दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद का नहीं, बल्कि दिसंबर 2024 का है।जब पंजाब के गुरदासपुर नगर काउंसिल चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद लोगों ने जश्न मनाया था।

Avatar

Title:झाड़ू की तीलियां उड़ाते लोगों का ये वीडियो दिल्ली चुनाव से सम्बंधित नहीं है , वीडियो पुराना है..

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: False