Social

झरने में पानी बढ़ने से लोगों के बहने का यह वीडियो गुजरात का नहीं, बल्कि इक्वाडोर का है…

अभी हाल ही में महाराष्ट्र के लोनावला में झरने में अचानक पानी बढ़ने से पांच लोग बह गए थे। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक और घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें झरने का पानी चंद सेकेंड में बढ़ने के कारण कुछ लोग बह जाते हैं। यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि लोनावला के बाद गुजरात में झरने में अचानक पानी बढ़ने से कुछ लोग बह गए। 

वायरल वीडियो के साथ लिखा है- लोनावला की पुनरावृत्ति गुजरात में आज

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो की खबर हमें teleamazonas.com  (आर्काइव) नाम के वेबसाइट पर मिली। यहां पर वायरल वीडियो से मिलती हुई तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। 

प्रकाशित खबर के अनुसार नेपो प्रांत के आर्किडोना कैंटन में हॉलिन नदी में अचानक पानी आने से चार लोग बह गए, जिनको बाद में बचा लिया गया।  ये घटना 17 अक्टूबर 2023 का है। 

जांच में आगे हमें वायरल वीडियो Teleamazonas Ecuador यूट्यूब चैनल पर मिला। 18 अक्टूबर 2023 को प्रकाशित इस पोस्ट में वायरल वीडियो को देखा जा सकता है।  इससे ये स्पष्ट है कि वायरल वीडियो हाल ही का नहीं है। करीब एक साल पुराना वीडियो है। 

खबर के अनुसार, इक्वाडोर के नेपो प्रांत के आर्किडोना कैंटन में हॉलिन नदी में अचानक बाढ़ आने से चार लोग बह गए। हालांकि, उन्हें बचा लिया गया। पानी बढ़ते देख लोगों ने शोर मचाना और जगह खाली करना शुरू कर दिया, लेकिन चार पर्यटक झरने में बह गए। कुछ मिनट बाद उन्हें बचा लिया गया।

हमने गूगल पर इस बारे में सर्च किया कि गुजरात में हाल-फिलहाल में ऐसी कोई घटना हुई है या नहीं। सर्च में हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे वायरल दावे की पुष्टि हो सके।

पुणे से लोनावला में भुशी बांध पर हादसा-

3 जुलाई को पुणे के लोनावाला के पहाड़ों स्थित भुशी बांध के पास पिकनिक मनाने गए थे, तभी झरने में अचानक पानी का बहाव तेज हो गया। इसमें 10 लोग बह गए थे, जिसमें से पांच को बचा लिया गया था। जबकि बाकी पांच लोगों के शव रविवार और सोमवार को बरामद कर लिया गया। 

निष्कर्ष- 

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो झरने में अचानक पानी बढ़ने से कुछ लोगों के बहने का यह वीडियो भारत का नहीं, बल्कि इक्वाडोर का है।

Title:झरने में पानी बढ़ने से लोगों के बहने का यह वीडियो गुजरात का नहीं, बल्कि इक्वाडोर का है…

Written By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

1 day ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

1 day ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago