False

पुलिस को फटकार लगाते जस्टिस राजीव रंजन प्रसाद का वीडियो मनीष कश्यप से सम्बंधित नहीं है…

जज ने महिला डॉक्टर की गिरफ़्तारी पर, पुलिस को फ़टकार लगाया है जिसका वीडियो चार महीने पुराना है। 

तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों पर हमले के फर्जी वीडियो फैलाने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर मनीष कश्यप पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत मामला दर्ज किया गया है। बिहार से गिरफ्तारी के बाद मदुरै की एक अदालत ने बुधवार को कश्यप को 19 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसी बीच मनीष कश्यप को कोर्ट में पेश करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

जिसमें जज एक शख्स को गिरफ्तार करने पर पुलिस को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ये दावा कर रहे हैं कि तमिलनाडु के एक जज ने मनीष कश्यप को गिरफ्तार करने पर पुलित को लताड़ लगाई है। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है- तमिलनाडु में शेर मनीष कश्यप को क्यों क्या गिरफ्तार किया जज साहब ने बोले देखिए वीडियो में।

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

वायरल वीडियो की पड़ताल की शुरुआत में हमने जज द्वारा कही जा रही बातों को शाब्दिक तरीके से टाइप कर गूगल सर्च किया। परिणाम में हमें लॉ फ्रंट नाम के एक यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो मिला। वीडियो 2 दिसंबर 2022 को पोस्ट किया गया था।   

जिसके मुताबिक वीडियो में पटना हाईकोर्ट के जस्टिस राजीव रंजन प्रसाद दिख रहे हैं। जो एक महिला डॉक्टर की गिरफ्तारी से संबंधित मामले में पुलिस अधीक्षक से सुनवाई के दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए पुलिस को फटकार लगा रहे हैं।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने आगे की पड़ताल की। हमें पटना हाइकोर्ट के यूट्यूब चैनल पर 30 नवंबर 2022 को प्रकाशित वीडियो मिला। जिस पर वायरल वीडियो को 4 घंटे 47 मिनट 10 सेकंड पर देखा जा सकता है।

इस वीडियो में जस्टिस राजीव रंजन प्रसाद के कोर्ट नंबर 309 में हुई सुनवाई का लाइव वीडियो देखा सकता है। हमें मिले यूट्यूब चैनल पर जो पुलिस और वकिल दिख रहे थे वो इस चैनल पर भी देखें जा सकते हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि जस्टिस प्रसाद,महिला डॉक्टर को गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस को वहीं बातें बोल रहे हैं जिसे वायरल वीडियो में सुना जा सकता है। 

यूट्यूबर मनीष कश्यप को 18 मार्च, 2023 को बिहार पुलिस के सामने सरेंडर किया था, जबकि ये वीडियो 30 नवंबर, 2022 को हुई सुनवाई का है। इससे साफ तो है कि वायरल वीडियो का यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी से कोई संबंध नहीं है।

मनीष कश्यप की अब 10 अप्रैल को होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई-

फ़र्ज़ी वीडियो फैलाने के आरोपों में गिरफ्तार हुए यूट्यूबर मनीष कश्यप को फिलहाल  राहत मिलती नहीं दिख रही है। अब मनीष कश्‍यप की याचिका पर 10 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को स्पष्ट कर दिया कि यूट्यूबर मनीष कश्यप द्वारा दायर उस याचिका पर 10 अप्रैल को सुनवाई की जाएगी, जिसमें उसके खिलाफ दर्ज प्राथमिकियों को क्लब करने की मांग की गई है। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल खबर झूठी है। पुलिस को फटकार लगाते पटना हाइकोर्ट के जस्टिस राजीव रंजन प्रसाद का ये वीडियो मनीष कश्यप से नहीं जुड़ा है। 

Title:पुलिस को फटकार लगाते जस्टिस राजीव रंजन प्रसाद का वीडियो मनीष कश्यप से सम्बंधित नहीं है…

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

12 hours ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

1 day ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

1 day ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

2 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

3 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

3 days ago