भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से जोड़ते हुए पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे वाली कार्रवाई की जा रही है। वह लगातार सीमा से लगे इलाकों में भारी फायरिंग, ड्रोन और मिसाइलों से हमले कर रहा है, जिसे भारतीय सेना नाकाम कर रही हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें रात में अटैक होता हुआ दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि जैसलमेर पर भारत द्वारा की गई हमले का दृश्य है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- जैसलमेर..ऐसे काम करती है हमारी वायु रक्षा प्रणाली!!
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया।परिणाम में वायरल वीडियो हमें NSFchannel के यूट्यूब चैनल पर मिला। यहां पर वीडियो को 11 मई 2021 को अपलोड किया गया था। साफ है कि वायरल वीडियो हाल ही में चल रहे भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव से कोई संबंध नहीं रखता है।
प्रकाशित जानकारी के अनुसार ये इजराइल का वीडियो है। इसमें इज़राइल के आयरन डोम डिफेंस सिस्टम को इज़राइल के अश्कलोन के ऊपर रॉकेट को रोकते हुए दिखाया गया है।
इसके अलावा ये वीडियो हमें अन्य एक यूट्यूब चैनल पर भी मिला । जिसे तीन साल पहले अपलोड किया गया है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि , वायरल वीडियो 2021 का है। इस वीडियो का अभी चल रहे भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव से कोई संबंध नहीं है।
Title:रात में अंधाधुंध हमले का यह वीडियो 2021 का है, इसका ऑपरेशन सिंदूर से कोई संबंध नहीं ..
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों का एक बड़ा समूह…
उत्तरकाशी जिले के धराली में आई त्रासदी के नाम पर वायरल हुआ यह वीडियो, तीन…
चिनूक हेलिकॉप्टर से जेसीबी ले जाती वायरल यह तस्वीर असली नहीं एडिटेड है। उत्तराखंड के…
हिमाचल प्रदेश में मानसूनी बारिश का कहर जारी है। चंबा में भी हाल ही में…
जमीन पर पड़ी हुई लाशों की तस्वीर का देवभूमि उत्तराखंड में आई आपदा से नहीं…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को एक महिला…