भारी गोलाबारी का ये वीडियो इस्राइल और फ़िलिस्तीन के बीच चल रहे संघर्ष का नहीं है।

False International

सोशल मीडिया पर भारी गोलाबारी का एक वीडियो तेज़ी से शेयर किया जा रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि इस्राइल और फ़िलिस्तीन के बीच चल रहे संघर्ष का ये दृश्य है। 

वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- भारी गोलाबारी का ये वीडियो इस्राइल और फ़िलिस्तीन के बीच चल रहे संघर्ष का है।

ट्विटरआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें एक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 28 फ़रवरी 2020 में अपलोड किया गया था।

फ़रवरी 2020 में अपलोड इस यूट्यूब चैनल के मुताबिक यह वीडियो उत्तरी सीरिया का है। 

वीडियो पहली बार 28 फरवरी 2020 को प्रकाशित हुआ था। इस वीडियो का इज़राइल औऱ फ़िलिस्तीन हमले से कोई लेना देना नहीं है। 

क्या है इजराइल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष की वजह?

इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष की आग एक बार फिर से धधक उठी है। 7 अक्टूबर की सुबह गाजा पट्टी पर कब्जा रखने वाले हमास के लड़ाकों ने दावा किया कि उसने इजराइल के शहरों पर 20 मिनटों मे लगातार 5 हजार रॉकेट दागे हैं।  हमास के प्रमुख दाइफ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और ‘ऑपरेशन’ को अल अक़्सा स्टॉर्म नाम दिया हैं। मोहम्मद दाइफ ने कहा, “हम दुश्मन को पहले ही चेतावनी दे चुके हैं। इजराइलियों ने हमारे लोगों के साथ सैंकड़ों नरसंहार किए हैं। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि, भारी गोलाबारी का ये वीडियो इस्राइल और फ़िलिस्तीन के बीच चल रहे संघर्ष का नहीं है। ये वीडियो 2020 में अपलोड किया गया था। यह वीडियो उत्तरी सीरिया का है। 

Avatar

Title:भारी गोलाबारी का ये वीडियो इस्राइल और फ़िलिस्तीन के बीच चल रहे संघर्ष का नहीं है।

Written By: Sarita Samal 

Result: False