False

गैस टैंकर ब्लास्ट का ये वीडियो जयपुर अग्निकांड हादसे का नहीं है, वीडियो 6 साल पुराना है…

जयपुर के भांकरोटा में हुए सड़क हादसे के बाद कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है। जिसे जयपुर हादसे का बताकर शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में गैस टैंकर ब्लास्ट होता हुआ दिख रहा है। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- जयपुर भांकरोटा हादसा भगवान ऐसा किसी के साथ ना हो।

फेसबुक । आर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो की तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें वायरल वीडियो का मूल वर्जन एक यूट्यूब चैनल पर मिला। यहां पर वीडियो 6 अगस्त 2018 को अपलोड किया गया था। इससे ये बात तो यहीं साफ हो गई कि वीडियो छह साल पुराना है और इसका जयपुर वाली घटना से कोई संबंध नहीं है।

यूट्यूब वीडियो के टाइटल में जानकारी दी गई है कि वीडियो इटली के बोलोग्ना शहर का है जहां 6 अगस्त 2024 को एक टैंकर और ट्रक की टक्कर हो गई थी।

कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने हमें ये वीडियो कई खबरों में शेयर की हुई मिली। जिसकी रिपोर्ट यहां, यहां और यहां पर है। CBS NEWS में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार इटली में एक पुल पर दो बड़े विस्फोटों में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।

 बोलोग्ना हवाई अड्डे के पास एक पुल पर ज्वलनशील सामग्री ले जा रहे एक ट्रक ने दूसरे ट्रक से टक्कर मार दी। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, इटली में हुए ऑयल टैंकर ब्लास्ट के वीडियो को जयपुर हादसे का बताकर शेयर किया जा रहा है। ये वीडियो इटली में साल 2018 में हुए ऑयल टैंक ब्लास्ट का है।

Title:गैस टैंकर ब्लास्ट का ये वीडियो जयपुर अग्निकांड हादसे का नहीं है, वीडियो 6 साल पुराना है…

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

भूस्खलन की चपेट से  बचते ट्रक का ये वीडियो हिमाचल प्रदेश का नहीं , दावा फर्जी….

हिमाचल प्रदेश में मानसूनी बारिश का कहर जारी है। चंबा में भी हाल ही में…

2 days ago

सांप्रदायिक  दावे के साथ महिला की पिटाई का यह वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है….

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स  को एक महिला…

3 days ago

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश के खिलाफ किसी भी  तरह की बातें नहीं कही, पुराना वीडियो हालिया दावे से वायरल…

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने ‘गुंडाराज और कुशासन’ पर नीतीश कुमार के खिलाफ कोई…

4 days ago

खेत में मिले दो मृत शवों की एमपी की तस्वीर उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा से जोड़ कर वायरल…

एक दूसरे से लिपटे मिले दो शवों की तस्वीर उत्तरकाशी में आई आपदा की नहीं…

4 days ago

पिटाई के इस वीडियो का नहीं है डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी से कोई संबंध, दावा फर्जी….

हाल ही में 'ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन' के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सुप्रीमो…

4 days ago