
अभी हाल ही में पूरे देश में दिवाली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। अब इसी से जोड़कर सोशल मीडिया पर 20 सेकंड का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा हैं, जिसमें आतिशबाजी हो रही है और बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इस नजारे का लुत्फ उठा रही है। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि सऊदी अरब में जबरदस्त आतिशबाजी के साथ दिवाली मनाई गई।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- सऊदी अरब में दीपावली असली वाले मुसलमान धूमधाम से पटाखे फोड़ रहे हैं और उन्हीं के बीज से उत्पन्न नाजायज औलादे भारत में दीपावली के पटाखे से बिलबिला रहे हैं।
https://archive.org/details/20-facebook_20251026_2046
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो की क्लिप हमें एक यूट्यब पर अपलोड किया हुआ मिला। यहां इसे एक यूजर ने 3 दिसंबर 2023 को शेयर करते हुए लिखा था कि, ये दुबई में मनाए गए यूएई के नेशनल डे सेलिब्रेशन का वीडियो है। यहां इतनी बात तो साफ हो गई कि ये वीडियो इस साल की दिवाली का नहीं हो सकता क्योंकि ये पहले से इंटरनेट पर मौजूद है।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें 3 दिसंबर और 5 दिसंबर 2023 को यूट्यूब पर अपलोड किए गए कई अन्य शार्ट्स मिले। इनके कैप्शन में लिखा है कि यह वीडियो 2023 में UAE के 52वें राष्ट्रीय दिवस का है। शार्ट्स को यहां और यहां देखा जा सकता है जो बताते हैं कि वीडियो और वायरल वीडियो दोनों एक ही हैं।
वायरल वीडियो में दिख रहे दृश्यों की तुलना यूट्यूब शार्ट्स के दृश्यों से की गई है।
अपनी जांच में हमें यूएई में 50वां राष्ट्रीय दिवस मनाए जाने का वीडियो भी मिला, इसमें वायरल वीडियो की लोकेशन को देखा जा सकता है। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, यह यूएई की राजधानी अबु धाबी का वीडियो है।

गौरतलब है कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने अपना 52वां राष्ट्रीय दिवस 2 दिसंबर, 2023 का मनाया था। दरअसल वीडियो में चिड़िया का जो प्रतीक चिन्ह दिख रहा है, वह एक बाज़ है, जो संयुक्त अरब अमीरात का प्रतीक चिन्ह है।
वायरल वीडियो के पोल पर यूएई का राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह (बाज) है। जिसके नीचे 52 भी लिखा है। प्रत्येक वर्ष 2 दिसंबर को यूएई अपना राष्ट्रीय दिवस मनाता है। इंटरनेट पर ये वीडियो 2,3 दिसंबर को अपलोड किया गया है। यूएई 2 दिसंबर 1971 को स्वतंत्र हुआ था, ऐसे में स्पष्ट है कि वीडियो 2 दिसंबर 2023 को यूएई में 52वां राष्ट्रीय दिवस मनाए जाने की है।

एक अन्य ब्लॉगर के यूट्यूब चैनल Travel with Maaz पर अपलोड किए गए वीडियो में भी अबू धाबी में 52वां राष्ट्रीय दिवस मनाए जाने के दृश्यों को देखा जा सकता है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, 2023 में UAE के 52वें राष्ट्रीय दिवस का पुराना वीडियो सऊदी अरब में दिवाली मनाने के भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Title:आतिशबाजी का ये वीडियो सऊदी अरब में मनाई गई दिवाली का नहीं है….
Fact Check By: Sarita SamalResult: False


