सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें एक जगह पर भयानक तरीके से आग लगी हुई दिखाई दे रही है। वीडियो में कुछ लोग आग से समान को बचाते नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो प्रयागराज महाकुंभ का है, जहां जाम लगने की वजह से एक गाड़ी में आग लग गई।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- 31 जनवरी 2025|| महाकुंभ मेला में जाम लगने की वजह से एक गाड़ी में आग लग गई। #महाकुंभ#ट्रेंडिंगवीडियो #महाकुंभ_मेला_प्रयागराज #ट्रेंडिंग
अनुसंधान से पता चलता है कि….
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें Vision Online TV नाम के फेसबुक पेज पर मिला। 5 जनवरी 2025 को शेयर किए गए वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, वीडियो पश्चिम अफ्रीका, गिनी के मदीना मार्केट में लगी आग का है।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की सर्च करने पर हमें vim_news_ghana नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी वायरल वीडियो अपलोड किया हुआ मिला। यहां पर वीडियो को 4 जनवरी को अपलोड किया गया है। इससे यह पुष्टि होती है कि वायरल वीडियो का चल रहे 2025 महाकुंभ मेले से कोई संबंध नहीं है।प्रकाशित समाचार के अनुसार वीडियो अफ्रीका का है।
इसके अलावा वायरल वीडियो को Jean Lamine Haba नाम के फेसबुक यूजर द्वारा शेयर किया हुआ देखा जा सकता है। 3 जनवरी 2025 को शेयर वीडियो को अफ्रीका के मार्चे मदीना गिनी के कोनाक्री बाजार का बताया है। पोस्ट में वायरल वीडियो के साथ कई अन्य वीडियो मौजूद हैं।निम्न में पोस्ट देखें।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल किया जा रहा वीडियो पश्चिम अफ्रीका का है जिसे अब प्रयागराज महाकुंभ से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है। वीडियो का भारत या प्रयागराज से कोई संबंध नहीं है।
Title:महाकुंभ के नाम पर फैलाया जा रहा आग का यह वीडियो अफ्रीका का है, दावा फर्जी…
Written By: Sarita SamalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…